Iran-Israel Tension: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के बाद अब सीजफायर हो चुका है लेकिन टकराव अभी खत्म नहीं हुआ है। एक दूसरे पर दोनों ओर से आक्रामक बयानबाजी हो रही है और इस बीच ईरान के शीर्ष शिया मौलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया है। मौलवी ने दोनों को ही अल्लाह का दुश्मन बताते हुए कहा कि उन्हें पछचावे पर मजबूर कर देंगे।

ईरान के शीर्ष मौलवी अयातुल्ला नासिर मकारिम शिराजी ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ दुनियाभर के मुसलमानों से एकजुट होने और सबक सिखाने को कहा है। बता दें कि अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बम बरसाकर उन्हें पूरी तरह से तबाह करने का दावा किया है।

आज की बड़ी खबरें

‘दोषी के लिए मौत की सजा’

दरअसल, ईरान की न्यूज एजेंसी मेहर के मुताबिक मकारिम ने फतवे में कहा कि अगर कोई व्यक्ति जो मरजा को धमकी देता है, वह वॉरलॉर्ड या मोहरेब माना जाता है। मोहरेब वह व्यक्ति होता है जो ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ता है। ईरानी कानून के मुताबिक ऐसे व्यक्ति को मौत की सजा दी जाती है। उसे सूली पर चढ़ा दिया जाता है।

‘अमेरिका में अवैध रूप से रहने या वीजा फ्रॉड करने वाले…’; दूतावास ने कहा- कानून तोड़ा तो होगा एक्शन 

ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ फतवे में क्या-क्या

ईरान के मौलवी द्वारा जारी फतवे में कहा गया है कि अगर किसी मुसलमान या इस्लामी राज्य ने उन दुश्मनों को समर्थन दिया तो यह हराम माना जाएगा। दुनिया भर के सभी मुसलमानों के लिए यह जरूरी है कि वे इन दुश्मनों को उनके शब्दों पर पछतावा करवाएं। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर कोई मुसलमान जो अपने मुस्लिम कर्तव्य का पालन करता है और किसी तरह की कठिनाई या नुकसान उठाता है, तो उसे ईश्वर की राह में एक योद्धा के रूप में जाना जाएगा।

भारत ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, मोहम्मद यूनुस की उड़ेगी नींद?

ईरान-इजरायल के बीच हुआ था खतरनाक युद्ध

गौरतलब है कि इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया था। इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल में बम बरसाए थे। ईरान और इजरायल के बीच हुए युद्ध में अमेरिका ने भी एंट्री लेते हुए परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया था।

ईरान ने अमेरिका को भी जवाब दिया था. हालांकि इसके बाद सीजफायर पर सहमति बन गई थी, लेकिन ईरान और इजरायल के बीच अभी भी तनाव जारी है।

‘अमेरिका में अवैध रूप से रहने या वीजा फ्रॉड करने वाले…’; दूतावास ने कहा- कानून तोड़ा तो होगा एक्शन 

बांग्लादेश में तय समय पर नहीं होंगे चुनाव? सस्पेंस के बीच मोहम्मद यूनुस की सत्ता पर लगे साजिश के आरोप