ईरान में कोयला खदान में हुए विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गयी। पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। ईरान के सरकारी मीडिया ने अपनी एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने अपनी एक खबर में बताया कि राजधानी तेहरान से करीब 335 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में तबास में स्थित एक कोयला खदान में शनिवार देर रात यह दुर्घटना हुई है जिसमें 30 लोग मारे गए हैं। बयान में कहा गया है कि प्राधिकारियों ने आपातकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा है। हादसे के वक्त खदान में करीब 70 लोग काम कर रहे थे।

2017 में ईरान में एक कोयला खदान विस्फोट में 42 लोग मारे गए थे

ईरान की माइनिंग इंडस्ट्री में यह विस्फोट पहली बार नहीं हुआ है। 2017 में, एक कोयला खदान विस्फोट में कम से कम 42 लोग मारे गए थे। 2013 में दो अलग-अलग खनन घटनाओं में 11 श्रमिक मारे गए थे। 2009 में कई घटनाओं में 20 मज़दूर मारे गये थे। खनन क्षेत्रों में ढीले सुरक्षा मानकों और अपर्याप्त आपातकालीन सेवाओं को अक्सर मौतों के लिए दोषी ठहराया जाता है।

तेल उत्पादक ईरान में सालाना लगभग 3.5 मिलियन टन कोयले की खपत होती है लेकिन प्रति वर्ष खदानों से केवल 1.8 मिलियन टन कोयला ही निकलता है, बाकी का आयात किया जाता है जिसे अक्सर देश की स्टील मिलों में इस्तेमाल किया जाता है।

(इनपुट- एपी)