इजरायल के साथ जारी दुश्मनी के बीच अमेरिका ने ईरान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी अखबार का दावा है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने भारी मात्रा में यूरेनियम जमा किया हुआ है और सप्ताह भर में ही वह तीन परमाणु बम बना सकता है। ईरान के पास इतना यूरेनियम मौजूद है कि वह अपने कई हथियारों को अपग्रेड भी कर सकता है। खबर सामने आने के बाद इजरायल समेत दुनिया के कई देश टेंशन में हैं।

वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक तेहरान में भारी मात्रा में यूरेनियम जमा किया गया है। ईरान ने भले ही दावा कर रहा हो कि वह परमाणु बम नहीं बना रहा है लेकिन यूरेनियम जमा करने की बात उसने स्वीकार की है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले करीब 6 महीने से जंग जारी है। ईरान ने इजरायल से बदला लेने की खुली धमकी दी है। ईरान ने यहां तक कहा है कि अगर इस जंग के बीच अमेरिका भी आता है तो उसे भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। दोनों देशों के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब इजरायल ने सीरिया के दमिश्क में मौजूद ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर एयरस्ट्राइक कर दी। इस हमले में 7 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई।

इजरायल के पास कितने परमाणु बम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के पास मौजूदा समय में 80 परमाणु बम बताए जाते हैं। वहीं ईरान के पास कोई परमाणु बम नहीं है। अगर दोनों देशों के बीच युद्ध और तेज होता है तो इसमें परमाणु बम के आधार पर फिलहाल इजरायल को बढ़त मिल सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायल को इस बात का अंदेशा है कि ईरान बड़े हमले की फिराक में है। इसलिए इजरायल ने अपने जीपीएस नेविगेशन सिस्टम भी बंद कर दिया है। वहीं सभी सैनिकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

मौजूदा समय की बात करें तो इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में इजरायल को अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों का साथ मिला है। दूसरी तरफ ईरान के साथ इराक, सीरिया, रूस, कतर, जॉर्डन और लेबनान जैसे देश आ गए हैं। ऐसे में तीसरे विश्व युद्ध की आहट और तेज होती जा रही है।