Israel-Iran War LIVE Updates in Hindi: इजरायल और ईरान के बीच में तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। किसी भी वक्त इजरायल की तरफ से जवाबी कार्रवाई देखने को मिल सकती है, उस वजह से ही पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव की स्थिति है। कई बड़े देश सीधे या परोक्ष रूप से अब इसका हिस्सा भी बन चुके हैं। अमेरिका ने भी इस पर नजरें जमाए रखी हैं, कभी ईरान को चेतावनी दी जा रही है तो कभी इजरायल को भी आंखें दिखाने का काम हो रहा है। यहां जानिए इजरायल-ईरान तनाव से जुड़ी हर खबर सबसे पहले-

Live Updates
20:06 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: क्षेत्रीय तनाव बढ़ने से खाड़ी शेयर बाजारों में गिरावट

Israel-Iran War LIVE: खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष के जोखिम के कारण गुरुवार को शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई , तथा दुबई सूचकांक में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सऊदी अरब के बेंचमार्क सूचकांक में 0.7% की गिरावट आई, जिसमें एल्युमीनियम उत्पाद निर्माता अल तैसीर ग्रुप में 0.9% और अल राजही बैंक में 0.9% की गिरावट आई। सऊदी सूचकांक में मई के बाद से 3.4% की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। दुबई के मुख्य शेयर सूचकांक में 1% की गिरावट आई, जिसका कारण ब्लू-चिप डेवलपर एमार प्रॉपर्टीज में 2.3% की गिरावट थी। अन्य नुकसान उठाने वालों में बजट एयरलाइनर एयर अरेबिया में 2.9% की गिरावट आई। अबू धाबी में सूचकांक में 1% की गिरावट आई।

20:02 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: लेबनान में 24 घंटों में 28 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत- WHO

Israel-Iran War LIVE: विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि लेबनान में पिछले 24 घंटों में 28 स्वास्थ्यकर्मी मारे गए हैं। महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने एक ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग में बताया, "कई (अन्य) स्वास्थ्य कर्मी बमबारी के कारण ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं और वे अपने कार्य क्षेत्रों से भाग गए हैं।" उन्होंने कहा, "इससे सामूहिक आघात प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता का प्रावधान गंभीर रूप से सीमित हो रहा है।" उन्होंने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी उड़ान प्रतिबंधों के कारण शुक्रवार को देश में आघात और चिकित्सा आपूर्ति की बड़ी खेप पहुंचाने में सक्षम नहीं होगी।

19:37 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE:खाड़ी देशों और ईरान ने तनाव कम करने पर चर्चा की- सूत्र

Israel-Iran War LIVE: कतर द्वारा आयोजित एशियाई देशों की बैठक में भाग लेने वाले खाड़ी अरब देशों और ईरान के मंत्रियों ने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष को कम करने पर चर्चा की, सूत्रों ने गुरुवार को रॉयटर्स को बताया। सूत्रों ने बताया कि खाड़ी अरब देशों ने ईरान को संघर्ष में अपनी तटस्थता का आश्वासन देने का प्रयास किया है, क्योंकि उन्हें चिंता है कि हिंसा में व्यापक वृद्धि से खाड़ी तेल सुविधाओं को खतरा हो सकता है।

18:01 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने लेबनान से रूसियों को निकालना शुरू कर दिया है - इंटरफैक्स

Israel-Iran War LIVE: रॉयटर्स ने इंटरफैक्स के हवाले से बताया है कि आपातकालीन मंत्री अलेक्जेंडर कुरेनकोव ने कहा कि रूस ने लेबनान से अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है और रूसी राजनयिकों के परिवार के सदस्यों को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार को बेरूत से रवाना हुआ। उनके मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को लेबनान से लगभग 60 लोग रूस पहुंचेंगे। मंत्रालय ने कहा, "यह निकासी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश पर की जा रही है।" रूसी समाचार एजेंसी TASS ने गुरुवार को एक सूत्र के हवाले से बताया कि रूस और स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल (CIS) के अन्य देशों के लगभग 3,000 नागरिकों ने लेबनान छोड़ने की मंशा व्यक्त की है।

17:59 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: दक्षिण लेबनान में लेबनानी सैनिक की हत्या

Israel-Iran War LIVE: लेबनानी सेना ने गुरुवार को कहा कि दक्षिणी लेबनान में एक सैन्य चौकी पर इजरायली हमले में एक सैनिक मारा गया, साथ ही कहा कि सैनिकों ने गोलीबारी के स्रोत पर जवाबी गोलीबारी की।

14:16 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायल ने हिजबुल्लाह के 15 लड़ाकों को मारा

इजरायल का दक्षिणी लेबानन में ऑपरेशन जारी है। उसने दावा है कि एक बिल्डिंग पर हमला कर हिजबुल्लाह के 15 लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया गया है। हिजबुल्लाब ने भी इजरायल की सेना को काफी नुकसान पहुंचाया है, 6 से ज्यादा सैनिकों को मारा गया है।

14:12 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: ईरान में हवाई सेवाएं शुरू

ईरान में एक बार फिर हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इजरायल पर मिसाइल दागने के बाद ईरान ने सुरक्षा कारणों ने फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन अब फिर बहाली हो गई है, दावा हुआ है कि स्थिति में सुधार है।

11:49 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायल पर दागे गए 240 रॉकेट

खबर है कि दक्षिणी लेबनान से इजरायल की करफ से कम से कम 240 रॉकेट दागे गए हैं। इस वजह से इजरायल के चार इलाकों में वॉर्निंग सायरन बजे हैं। इजरायल की सेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है। लेकिन अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।

11:43 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: हिजबुल्लाब के 6 लड़ाकों की मौत

इजरायल ने बेरूत में अपने ग्राउंड ऑपरेशन को काफी आगे बढ़ा दिया है। खबर है कि उसने एक हमले में हिजबुल्लाह के 6 लड़ाकों को मौत के घाट उतारा है। लेकिन लेबनान का दावा है कि उस हमले में 45 लोगों की भी जान चली गई है। उन्हीं मौतों की वजह से यूएन लगातार इजरायल को घेरने का काम कर रहा है।

09:41 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायल को ईरानी हमले में नुकसान

इजरायल की तरफ से दावा हुआ था कि ईरानी हमले में उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें इजरायल के एयरबेस को नुकसान पहुंचा है, वहां कुछ छेद भी हो गए हैं।

09:39 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायल का बेरूत पर हमला

इजरायल की लेबनान में जमीनी जंग जारी है। अब खबर है कि बेरूत में इजरायल ने एक बड़ी एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। उसमें बेरूत की कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है, लोगों के मारे जाने की खबर भी आई है।

08:13 (IST) 3 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: बाइडेन की इजरायल को चेतावनी

जी7 देशों से फोन पर बात के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका साफ कहना है कि अगर इजरायल ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया तो अमेरिका उस कार्रवाई का समर्थन नहीं करने वाला है। उन्होंने इजरायल को इस सिलसिले में सख्त चेतावनी दी है।

21:32 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G-7 की बैठक में होंगे शामिल

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष को ध्यान में रखकर बुलाई गई G-7 देशों की मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

20:30 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इटली की पीएम मेलोनी ने बुलाई G-7 देशों की इमरजेंसी बैठक

इटली की पीएम ने G-7 देशों की बैठक बुलाई है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे।

19:54 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने की बड़ी बैठक

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सुरक्षा प्रमुखों से मुलाकात की है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

19:49 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: पश्चिम एशिया में संघर्ष बढ़ने के संकेत, वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ा

ईरान ने एक अक्टूबर 2024 को इजराइल पर कम से कम 180 बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के शब्दों में अगर इसे कहें तो यह ‘‘लगातार बढ़ता जा रहा है।’’ पश्चिम एशिया में हालात एक साल पहले से भी ज़्यादा अस्थिर हैं। यह संघर्ष मुख्य रूप से इज़राइल और हमास के बीच की लड़ाई से आगे तक फैल गया है।

17:51 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर इजरायल ने लगाया बैन, विदेश मंत्री बोले- उन्हें देश में घुसने नहीं देंगे

इजरायल के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पर इजरायल के खिलाफ पूर्वाग्रह रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें देश में घुसने नहीं दिया जाएगा। इजरायल के विदेश मंत्री का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव को इज़रायल में प्रवेश करने से रोक रहे हैं, उन्होंने उन पर देश के खिलाफ पक्षपाती होने का आरोप लगाया है।

17:29 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: ईरान के निशाने पर इजरायली पीएम नेतन्याहू? इन नेताओं को भी बना सकता है निशाना

ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर 200 के करीब मिसाइलें दाग दीं। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि इजरायल पर मिसाइल हमला पिछले सप्ताह हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की हत्या के साथ-साथ इस साल की शुरुआत में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के जवाब में किया गया था। लेकिन बात यहीं तक नहीं है, अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा जा रहा है कि ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत 11 ऐसे नेताओं की लिस्ट बनाई है, जिन्हें टार्गेट पर रखा जाएगा। 

16:52 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: ईरान ने इजरायली नेताओं की हिट लिस्ट बनाई, नेतन्याहू समेत यह नेता निशाने पर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी समेत कई नेताओं को हिट लिस्ट में डाला है, जिन्हें मारने की योजना ईरान की ओर से बनाई जा रही है।

15:29 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायल को लेबनान में बड़ा नुकसान

इजरायल को लेबनान में बड़ा नुकसान हुआ है। उसके दो जवानों को हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने मौत के घाट उतार दिया है। सीधी लड़ाई में 18 इजरायली सैनिक घायल भी बताए जा रहे हैं। इस समय इजरायल की सेना ने लेबनान की धरती पर ग्राउंड इनवेजन कर रखा है।

12:46 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: भारत की एडवाइजरी

इजरायल में हुए ईरानी हमले के बाद भारत काफी चिंतित है। उसकी तरफ से इजरायल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। उस एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि लोगों को बाहर निकलने से बचना होगा, खुद को सुरक्षित स्थानों पर रखना होगा। यह भी बताया गया है कि भारत ने स्थिति पर पैनी नजर बना रखी है।

11:51 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: इजरायल के दूतावास के पास धमाका

डेनमार्क में इजरायल के दूतावास के बाद दो बड़े धमाके होने से हड़कंप मच गया है। अब यह धमाके किसने किए, अभी तक साफ नहीं, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है। इन धमाकों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

11:29 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: लेबनान में अब तक कितनी मौतें?

इजरायल का लेबनान में अभी भी हमला जारी है। Lebanon’s Disaster Risk Management Unit ने एक आंकड़ा जारी कर कहा है कि अब तक इस युद्ध में 1873 लोगों की मौत हो चुकी है, 9134 लोग घायल हैं। यह आंकड़ा 8 अक्टूबर तक का बताया जा रहा है।

11:21 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: एटमी इलाकों में हमला कर सकता है इजरायल

ईरान पर अगले कुछ घंटे काफी भारी रहने वाले हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि इजरायल एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। हमला भी ऐसा जहां पर ईरान के एटमी इलाकों पर अटैक किया जा सकता है। इजलायल ने यहां तक कहा है कि वो सही समय पर सही वार जरूर करेगा।

09:57 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: तेल की कीमतों में लगी आग

ईरान के हमले के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार भी सहम गया है। इसका सबसे बड़ा असर क्रूड ऑयल पर देखने को मिला है जिसके रेट में अचानक से पांच फीसदी तक का उछाल आ गया है। यह बीते दिनों करीब 2.7 फीसदी तक फिसला था, लेकिन अब युद्ध की स्थिति बनते ही दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

09:56 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: दुनिया कंट्रोल से बाहर हो रही, बोले ट्रंप

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से एक बड़ा बयान दिया गया है। ईरान के हमले के बाद उन्होंने कह दिया है कि दुनिया खत्म हो जाएगी। उनके मुताबिक दुनिया अब कंट्रोल से बाहर हो रही है, स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इससे पहले भी उन्हें ईरान को सबक सिखाने की बात कर रखी है।

07:53 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के एडवाइजर का बड़ा बयान

ईरानी राष्ट्रपति के एडवाइजर मोहम्मद जावद जारिफ ने एक बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि पश्चिमी देशों ने ही गाजा में हो रहे नरसंहार में इजरायल की मदद की है। इजरायल का जो आक्रमण ईरान, फिलिस्तीन, लेबनान और सीरिया में दिख रहा है, उसमें भी उनकी ही भूमिका है।

07:40 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: ईरान के हमले पर क्या बोला अमेरिका

ईरान ने जब से इजरायल पर हमला किया है, अमेरिका भी पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। एक तरफ देर रात राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस और दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक की, तो वहीं दूसरी तरफ अब इजरायल को भी मदद करने के लिए कह दिया गया है। खबर है कि ईरानी मिसाइलों से बचाने के लिए अमेरिका की की सेना इजरायल की मदद करने वाली है।

07:32 (IST) 2 Oct 2024
Israel-Iran War LIVE: नेतन्याहू की ईरान को धमकी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को बड़ी धमकी दे दी है। उनकी तरफ से दो टूक कहा गया है कि ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि ईरान को उसकी हिमाकत का उचित और कठोर जवाब जरूर दिया जाएगा।