ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनातनी के बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या करने वाले को ईनाम देने का ऐलान ईरान में हुआ है। दरअसल बीते रविवार को ईरान के आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर जनरल कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार का प्रसारण किया जा रहा था।  इसी दौरान सभी ईरानी नागरिकों से 1 डॉलर दान करने की अपील की गई। यह भी कहा गया कि mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान यह भी ऐलान किया गया कि ‘हम चाहते हैं कि सभी लोग 1-1 डॉलर का दें…नागरिकों से जुटाए गए 80 मिलियन की रकम को उसे दिया जाएगा जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की हत्या करेगा।’ जानकारी के मुताबिक मसाद में जिस वक्त सुलेमानी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसी दौरान एक ईरानी संस्था ने यह घोषणा की।

3 जनवरी को डोनल्ड ट्रंप से अनुमति मिलने के बाद यूएस ड्रोन ने हमला कर ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इस हमले में 8 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी। यह हमला उस वक्त किया गया था जब सुलेमानी बगदाद एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव भी बढ़ा था। ईरान के टॉप लीडर अयातोल्लाह अली खेमानी और प्रेसिडेंट हसन रूहानी ने अमेरिका से बदला लेने की बात कही है। बीते रविवार को ईरान के सांसद अबोलफज़ी ने अमेरिकी सियासत की अंतरात्मा पर हमले की धमकी दी थी।

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी ट्विटर पर लगातार ईरान के खिलाफ पोस्ट लिख रहे हैं। सिर पर इनाम के ऐलान के बाद ट्रंप ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘ईरान अगर किसी यूएस प्रतिष्ठान और अमेरिकन को चोट पहुंचाता है तो उसे तत्काल और पूरी तरह से खतरनाक अंदाज में जवाब दिया जाएगा। ऐसे कानूनी नोटिस की यूं तो जरूरत नहीं है, लेकिन मैंने फिर भी चेता दिया है।’

बता दें कि जनरल कासिम सुलेमानी का स्थान ईरान में काफी ऊंचा था और उनकी हत्या से देशवासी उत्तेजित हैं। ईरान की ओर से औपचारिक तौर पर घोषणा की गई है कि 2015 में हुए न्यूक्लियर समझौते की किसी शर्त और बंधन को अब ईरान नहीं मानेगा।