Iran-Israel War: ईरान इजरायल युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 जून को ऐलान किया इजरायल और ईरान दोनों ही सीजफायर के लिए पूरी तरह से सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने इसको लेकर खुशी भी जताई थी लेकिन अब ट्रंप के दावों पर ही सवाल उठने लगे हैं क्योंकि ईरान का कहना कि सीजफायर के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हुआ है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के ऐलान के बाद ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सीजफायर की बात का ही खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई समझौता हुआ ही नहीं है और युद्ध की शुरुआत इजरायल ने की थी, ईरान ने नहीं।
Iran Israel War LIVE Updates | Breaking News Today LIVE
विदेश मंत्री ने सीजफायर की बात से किया इनकार
विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने एक्स पर लिखा कि जैसा कि ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है: इजरायल ने ईरान पर युद्ध शुरू किया है, न कि उसने। अभी तक, किसी भी युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई ‘समझौता’ नहीं हुआ है। इसके चलते सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या ईरान सीजफायर मानने को तैयार नहीं है, या फिर ट्रंप ने इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान अपनी ही मर्जी से तो नहीं कर दिया?
क्या नरम नहीं पड़ा ईरान?
राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर के ऐलान का एक तरफ से ईरानी विदेश मंत्री ने खंडन किया है, लेकिन उनके उसी एक्स पोस्ट के दूसरे हिस्से में नरमी के संकेत भी मिल रहे हैं। अब्बास अराघची ने लिखा कि हालांकि, हमारा इजरायल पर किसी भी तरह का हमला करने का कोई भी इरादा नहीं है, बशर्ते कि इजरायली शासन ईरानी लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण को तेहरान समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले बंद कर दे। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे सैन्य अभियानों की समाप्ति पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।
ईरानी मीडिया ने नकारी सीजफायर की बात
दूसरी ओर तेहरान टाइम्स ने एक आर्टिकल पब्लिश किया जिसमें कहा गया, “ईरान ने युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई है। ट्रम्प फिर से झूठ बोल रहे हैं।” लेख में ट्रम्प पर ईरान के भीतर भ्रम फैलाने और नेतृत्व पर प्रतिकूल शब्दों में तनाव कम करने के लिए दबाव डालने के लिए झूठी घोषणाओं का उपयोग करने का आरोप लगाया गया।
इस बीच, मेहर न्यूज़ एजेंसी ने एक तीखी हेडलाइन चलाई: “झूठे ट्रम्प ईरान और इज़रायली शासन के बीच युद्ध विराम की बात कर रहे हैं।” इस आउटलेट ने बताया कि इज़रायली सेनाएं वर्तमान में ईरान पर हमला कर रही हैं, जो तनाव कम करने के किसी भी दावे का खंडन करता है।
पुतिन को पता था ईरान पर हमला करेगा अमेरिका? क्रेमलिन के प्रवक्ता ने किया बड़ा खुलासा