Iran Cyber Attack: ईरान में बढ़ती महंगाई के चलते जनता सड़क पर उतरकर सुप्रीम शासक खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। अमेरिका खुलकर प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहा है। इन सबके बीच खबरें ये भी आईं कि अब ईरान के कई टीवी चैनल्स अचानक हैक हो गए जिसमें काफी देर तक निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी के संदेश भी प्रसारित हुए।

दरअसल, स्थानीय समयानुसर रविवार रात करीब 9:30 बजे ईरान के सरकारी प्रसारक, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (आईआरआईबी) के सभी चैनलों को कथित तौर पर हैक कर लिया गया, जो कि करीब 10 मिनट तक हैकर्स के कब्जे में रहे। इस दौरान ईरानी राष्ट्रीय क्रांति की तस्वीरें और निर्वासित राजकुमार रजा पहलवी के संदेश प्रसारित किए गए।

आज की बड़ी खबरें

रजा पहलवी करते दिखे जनता से अपील

ईरानी टीवी चैनल्स पर साइबर अटैक होने के दावों वाले वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि प्रिंस रजा पहलवी का भाषण नियमित कार्यक्रमों में बाधा डालते हुए प्रसारित हो रहा है।

हैक टीवी चैनल पर कथित तौर पर पहलवी के संदेश में ईरानियों से इस्लामी गणराज्य के खिलाफ विद्रोह करने और अपने देश के भविष्य की बागडोर अपने हाथ में लेने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने खामेनेई को क्यों बताया बेकार आदमी?

10 मिनट तक चैनल हैक रहने का दावा

प्रिंस रजा पहलवी के प्रेस कार्यालय ने घटना की पुष्टि की और कहा कि तेहरान के स्थानीय समयानुसार रात 9:30 बजे, शासन के सरकारी प्रसारक (IRIB) से संबंधित सभी चैनलों को हैक कर लिया गया। ईरान में हुए विद्रोह के फुटेज और प्रिंस रजा पहलवी के संदेश 10 मिनट तक पूरे देश में प्रसारित किए गए।

बता दें कि ईरान में बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण हजारों लोगों की मौत और गिरफ्तारियां हुई हैं। ये प्रदर्शन 28 दिसंबर को शुरू हुए जब तेहरान में दुकानदारों और बाजार के व्यापारियों ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ईरानी मुद्रा के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के विरोध में हड़ताल की। ईरान में विरोध प्रदर्शन से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें: क्या भारत ने छोड़ दिया ईरान का चाबहार पोर्ट?