Donald Trump on Ayatollah Ali Khamenei: ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उसके सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई पर की गई टिप्पणी की निंदा की है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ट्रंप को चेतावनी दी कि यदि वह खामेनेई के साथ समझौता करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी बात करने की टोन को ‘अलग रखना’ होगा। विदेश मंत्री अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी बात को साफ और मजबूत ढंग से रखा।
विदेश मंत्री अराघची ने कहा, ‘यदि राष्ट्रपति ट्रंप वास्तव में किसी समझौते पर पहुंचना चाहते हैं तो उन्हें ईरानी सर्वोच्च नेता ग्रैंड अयातुल्लाह खामेनेई के लिए अपने अपमानजनक और अस्वीकार्य लहजे को छोड़ देना चाहिए और उनके लाखों समर्थकों को आहत करना बंद करना चाहिए।’
खामेनेई को ‘बेहद खराब’ मौत से बचाया- ट्रंप
विदेश मंत्री अराघची के द्वारा बयान जारी करने से कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि उन्होंने खामेनेई को ‘बेहद खराब’ मौत से बचाया। ट्रंप ने पूछा था कि खामेनेई ने मूर्खतापूर्ण ढंग से क्यों कहा कि वह जंग में जीत गए हैं। ट्रंप का कहना था कि खामेनेई झूठ बोल रहे हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
‘हमने अमेरिका के चेहरे पर थप्पड़ मारा है…’, खामेनेई का बड़ा वार
याद दिलाना होगा कि बीते दिनों ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू हुआ और बाद में यह जंग में बदल गया। जंग के आगे बढ़ने के बाद अमेरिका ने इसमें दखल दिया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर हो गया है।
अमेरिका के हमलों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नहीं हुआ नुकसान
अमेरिका के चेहरे पर जोरदार तमाचा- खामेनेई
सीजफायर होने के बाद अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अपने पहले बयान में कहा था कि ट्रंप ने घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और इजरायल के साथ हुई जंग में ईरान जीत गया। सुप्रीम लीडर ने कहा था कि यह अमेरिका के चेहरे पर एक जोरदार तमाचा है।
अमेरिका ने ईरान पर गिराए थे बम
याद दिलाना होगा कि ईरान-इजरायल की जंग के दौरान अमेरिका ने भी ईरान पर हमला किया था और उसके तीन परमाणु ठिकानों पर बम गिराए थे। शुरुआत में यह कहा गया था कि इन परमाणु ठिकानों को नुकसान नहीं हुआ लेकिन बाद में ईरान की ओर से आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया गया कि उसके परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा है। ट्रंप का कहना था कि अमेरिका ने इन परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया है।
यह भी पढ़ें- भारत के साथ ‘बहुत बड़ी’ ट्रेड डील कर सकता है अमेरिका, जानिए क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?