अमेरिका ने शनिवार को एक सैन्य अभियान में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर देश से बाहर निकाला। अमेरिका द्वारा इसके पीछे नार्को आतंकवाद से लड़ने का कारण दिया गया। वहीं, मादुरो को पद से हटाए जाने के बाद वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिकी सरकार को सहयोग एजेंडा पर मिलकर काम करने के लिए एक संदेश भेजा है।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में डेल्सी ने कहा, ” वेनेजुएला की ओर से दुनिया और संयुक्त राज्य अमेरिका को एक संदेश- वेनेजुएला शांति और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हमारा देश बाहरी खतरों से मुक्त, सम्मान और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के वातावरण में रहना चाहता है। हमारा मानना ​​है कि वैश्विक शांति की नींव प्रत्येक राष्ट्र के भीतर शांति सुनिश्चित करने पर ही रखी जा सकती है। हम संप्रभु समानता और गैर-हस्तक्षेप के सिद्धांतों पर आधारित संयुक्त राज्य अमेरिका और वेनेजुएला के बीच, वेनेजुएला और क्षेत्र के अन्य देशों के बीच संतुलित और सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय संबंधों की दिशा में आगे बढ़ने को प्राथमिकता देते हैं। ये सिद्धांत दुनिया के शेष देशों के साथ हमारी कूटनीति का मार्गदर्शन करते हैं।”

रोड्रिगेज की डोनाल्ड ट्रंप से अपील

रोड्रिगेज ने मादुरो के प्रति कुछ वफादारी दिखाते हुए कहा कि शांति और संवाद का उनका संदेश मादुरो का भी संदेश था। उन्होंने कहा, “हम अमेरिकी सरकार को अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में साझा विकास की दिशा में सहयोग करने के एजेंडे पर हमारे साथ मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित करते हैं ताकि स्थायी सामुदायिक सह-अस्तित्व को मजबूत किया जा सके। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप , हमारी जनता और हमारा क्षेत्र शांति और संवाद के हकदार हैं, युद्ध के नहीं।”

Venezuela Attack LIVE

कार्यवाहक राष्ट्रपति ने आगे कहा, “यह हमेशा से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का संदेश रहा है और इस समय पूरे वेनेजुएला का यही संदेश है । यही वह वेनेजुएला है जिसमें मुझे विश्वास है और जिसके लिए मैंने अपना जीवन समर्पित किया है। मैं एक ऐसे वेनेजुएला का सपना देखती हूं जहां सभी अच्छे वेनेजुएलावासी एक साथ आ सकें। वेनेजुएला को शांति, विकास, संप्रभुता और एक बेहतर भविष्य का अधिकार है।”

उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है- ट्रंप

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति ‘द अटलांटिक’ पत्रिका को रविवार को टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा कि वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी डेल्सी रोड्रिगेज अगर लैटिन अमेरिकी देश के लिए सही काम नहीं करतीं तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।’ ट्रंप ने कहा था कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रोड्रिग्ज से बात की थी और वह वेनेजुएला में जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका द्वारा आवश्यक समझे जाने वाले कदम उठाने को तैयार हैं। हालांकि, रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को देश से ले जाने की आलोचना की है और मांग की है कि अमेरिका उन्हें वापस लौटाए। ट्रंप ने पत्रिका से कहा कि ‘‘अगर वह सही काम नहीं करती है, तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, शायद मादुरो से भी बड़ी।’’

पढ़ें- अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया क्या होगा वेनेजुएला का भविष्य