अगर आप भी किसी के अंडर में इटर्नशिप कर रहे हैं, तो आपको ये खबर पढ़कर न सिर्फ मजा आएगा साथ जब कभी अगर आपका बॉस आपको परेशान करता है तो इस खबर को पढ़कर आप उसे सबक भी सिखा सकने में कामयाब हो सकेंगे।

दरअसल, अक्सर जब कोई स्टूडेंट अपना स्टडी पूरा करता है इसके बाद वह जब किसी संस्थान में इंटर्नशिप करता है तो कहीं कहीं तो उसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है तो कहीं उसे किसी न किसी तरह के प्रेशर में रखा जाता है।

प्रऐसे ही एक इंटर्न की कहानी इस खबर में है, जिसमें उन बॉस के लिए एक चेतावनी है, जो अपने इंटर्न से अच्छा व्यहवार नहीं करते या उन पर वेबजह दवाब बनाकर रखते हैं।

ऐसे ही एक इंटर्न का लिखा एक नोट इस समय इंटरनेट पर स्टूडेंट्स जमकर वायरल कर रहे हैं। अपने नोट में इस इंटर्न ने अपने बॉस से ऐसा बदला लिया कि उसका बॉस जिंदगी भर इसे याद रखेगा। पहले तो उसने अपने बॉस को कॉपी को खराब कर दिया इसके बाद उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

हुआ यूं जब इंटर्न के काम में ऑफिस के लिए जरूरी चीजों के साथ ही ‘पोस्ट-इट’ खरीदना भी शामिल था। उसने जाने से पहले बॉस के लिए संदेश छोड़ने को इन्हीं स्टिकी नोट्स का इस्तेमाल किया।

उसने अपने नोट में लिखा, ‘जब तक तुम इसे पढ़ रहे होगे, मैं इस जहन्नुम से बहुत दूर निकल चुका होऊंगा। उम्मीद है कि मेरा बॉस बनकर तुम्हें मजा आया होगा। मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि तुम खुद को काफी अच्छा मानते थे। हां, यह जानकर पता नहीं तुम्हें कैसा लगेगा कि मैं तुम्हारी कॉफी में रोज थूकता था।’

यह लेटर सच में ऐसा किसी इंटर्न द्वारा लिखा गया या नहीं इस बात का तो पता नहीं लेकिन इन दिनों ये लेटर सोशलनेटवर्किंग साइट पर जमकर शेयर किया जा रहा है।