Newark Airport Haryana Student Video: अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित नेवार्क एयरपोर्ट से भारतीय छात्र को जिस तरीके से हिरासत में लिया गया, उस पर भारत ने आपत्ति जताई है। भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में आधिकारिक रूप से यह मामला उठाया है। सूत्रों के अनुसार, न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्यदूत ने बताया कि हिरासत में लिया गया भारतीय छात्र हरियाणा से ताल्लुक रखता है और वह अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि न्यूयॉर्क स्थित हमारे वाणिज्य दूतावास ने पता लगाया है कि हरियाणा का रहने वाला यह स्टूडेंट बिना वैध वीजा के अवैध रूप से अमेरिका में घुस आया था और उसे अदालत के आदेश के अनुसार भारत वापस भेजा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि न्यूर्क में यात्रा के दौरान उनका व्यवहार यात्रा के लिए अनुकूल नहीं पाया गया, जिसके बाद उन्हें रोका गया और एक चिकित्सा सुविधा में भर्ती कराया गया।

एक दिन पहले विदेश मंत्रालय ने औपचारिक रूप से नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के समक्ष इस मामले को उठाया था । इस बीच, न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास भी घटना के विवरण का पता लगाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया, “जब वह यात्रा करने के लिए स्वस्थ हो जाएगा, तो उसे भारत भेज दिया जाएगा।

न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्सुलेट ने बुधवार को पुष्टि की है कि न्यूजर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर हरियाणा के जिस भारतीय छात्र को हिरासत में लिया गया था, उसके पास वैध वीजा नहीं था।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस छात्र को अमेरिकी कोर्ट के आदेश के तहत भारत वापस भेजा जाएगा। पहले खबर आई थी कि छात्र को भारत भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र के व्यवहार को एयरपोर्ट ट्रांजिट के दौरान सफर के लिए ठीक नहीं माना गया, इस वजह से उसे हिरासत में लेकर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भर्ती किया गया।

इस घटना का वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ था, जिसमें एयरपोर्ट पर दो लोगों एक भारतीय को जमीन पर पटककर दबोचे हुए थे और उसके हाथ में हथकड़ी लगाकर रखी थी। भारत सरकार ने इस मुद्दे को नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के सामने औपचारिक तौर पर उठाया था।

इसके अलावा, वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्सुलेट ने भी अमेरिकी अधिकारियों से इस मामले की पूरी जानकारी मांगी थी।

वीजा का दुरुपयोग स्वीकार नहीं- अमेरिकी दूतावास

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को इस मुद्दे पर बयान जारी किया था। दूतावास ने कहा था कि अमेरिका में अवैध एंट्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अमेरिकी दूतावास ने X पर लिखा, ‘अमेरिका अपने देश में वैध यात्रियों का स्वागत करता है। हम अवैध एंट्री, वीजा का दुरुपयोग या अमेरिकी कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

BSF जवानों को ड्यूटी पर जाने के लिए मिली थी गंदी और जर्जर ट्रेन, रेलवे ने 4 अधिकारियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्सुलेट ने एक पोस्ट में कहा था कि हमें सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट मिली हैं, जिनमें दावा किया गया है कि न्यूअर्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम इस मामले को लेकर लोकल अधिकारियों के संपर्क में हैं।

‘अपराधी जैसा व्यवहार’

भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन कुणाल जैन ने रविवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जैन ने एक्स पर लिखा, ‘मैंने नेवार्क एयरपोर्ट पर एक युवा भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर, रोते हुए, अपराधी की तरह ट्रीट होते देखा।’

जैन ने बताया कि छात्र हरियाणवी में कह रहा था, ‘मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।’ वीडियो में एयरपोर्ट अधिकारियों ने छात्र को जमीन पर पटका और उसे हथकड़ी लगाई। इसके बाद उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया। अभी तक यह साफ नहीं है कि छात्र को किस वजह से डिपोर्ट किया गया।

भारत सरकार से अपील- स्टूडेंट के बारे में पता लगाएं

कुनाल जैन ने कहा था, ‘बच्चे वीजा लेकर सुबह फ्लाइट से आते हैं। किसी कारण से इमिग्रेशन अथॉरिटीज को अपने आने का कारण समझा नहीं पाते और शाम की फ्लाइट से हाथ-पैर बांधकर, मुजरिमों की तरह भेज दिए जाते हैं। हर दिन 3-4 ऐसे मामले हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे केस ज्यादा बढ़ गए हैं।’

जैन ने भारतीय दूतावास, अमेरिका और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने लिखा था कि पता लगाना चाहिए कि इस छात्र का क्या हो रहा है। वहीं, अरबपति कारोबारी एलन मस्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चल रहे विवाद के मामले में पीछे हट रहे हैं। पढ़ें…पूरी खबर।