कनाडा में भारतीय मूल के एक शख्स की इलाज के अभाव में मौत हो गई है। यह दावा एक भारतीय मूल की महिला ने किया है। महिला ने पति के शव के पास खड़े होकर एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि कनाडा के अस्पताल की लापरवाही की वजह से उनके पति की मौत हो गई है।

बता दें कि भारतीय मूल के 44 वर्षीय प्रशांत श्रीकुमार को सीने में तेज दर्द उठा था, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के कुछ दिनों बाद पत्नी निहारिका श्रीकुमार का एक वीडियो अब सामने आया है।

वीडियो में महिला ने क्या कहा?

वीडियो में महिला ने अपना नाम निहारिका श्रीकुमार बताया और कहा,” 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे उनके पति प्रशांत श्रीकुमार के सीने में दर्द हुआ। दोपहर 12.20 बजे उन्हें कनाडा के एडमोंटन स्थित ग्रे नन कम्युनिटी हॉस्पिटल लाया गया।

आगे कहा गया, “वह दोपहर 12.20 से रात करीब 08.50 बजे तक प्राथमिक उपचार के लिए बैठे रहे, इस दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द होता है। उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ता गया और आखिरी बार उनका ब्लड प्रेशर 210 मापा गया।”

आठ घंटे करना पड़ा इंतजार

आगे कहा कि उनके पति को बाहर इंतजार करने के पूरे समय के दौरान सिर्फ टाइलेनॉल ही दी गई और कोई मदद नहीं की गई। सीने में दर्द को यहां गंभीर नहीं माना जाता। आठ घंटे के लंबे इंतजार के बाद प्रशांत को इलाज के लिए इमरजेंसी रूम में ले जाया गया और फिर उन्हें बैठने को कहा गया। वे एक पल के लिए उठे और फिर गिर गए। वे बेहोश हो गए और नर्स ने फिर कहा कि मुझे नब्ज नहीं महसूस हो रही। निहारिका ने अपने पति के मौत के लिए अस्पताल को दोषी ठहराया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत श्रीकुमार की मौत हार्ट अटैक से हो गए, उनके परिवार में पत्नी, निहारिका और तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 3, 10 और 14 वर्ष है।

पत्नी ने लगाए हॉस्पिटल पर आरोप

वीडियो में निहारिका ने आरोप लगाया कि ग्रे नन कम्युनिटी हॉस्पिटल के प्रशासन और कर्मचारियों ने मेरे पति को समय पर इलाज नहीं देकर उनकी जान ले ली। यहां के सिक्योरिटी इतने असभ्य हैं कि उन्होंने प्रॉब्लम सॉल्व करने के बजाय कहा कि मैडम आप बेहद असभ्य व्यवहार कर रही हैं।

इससे पहले प्रशांत के पिता कुमार श्रीकुमार ने एक न्यूज को कहा था कि उनके बेटे ने अस्पताल के कर्मचारियों को बताया था कि उनका दर्द 15 में से 10 है। आगे कहा कि उसने मुझसे कहा कि पापा मैं दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं।