Pakistan Embassy: पाकिस्तान (Pakistan) अमेरिका (US) की राजधानी वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में अपने दूतावास (Embassy) की जर्जर इमारत (Dilapidated Building) को बेच रहा है। इस इमारत (Building) की नीलामी (Bid) के लिए बोली लगाई जाने लगी है। उसकी नीलामी की बोली में एक भारतीय (Indian) भी शामिल है, जो उस इमारत के लिए बोली लगाने वाले तीन बोली लगाने वालों में शामिल हैं। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी द डॉन ने बताया कि भारतीय रियाल्टार ने कथित तौर पर 5 मिलियन डॉलर (₹41.42 करोड़) की बोली लगाई है।

Jewish group ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

द डॉन के मुताबिक पाकिस्तानी राजनयिक सूत्रों ने बताया कि वाशिंगट में स्थित पाकिस्तानी दूतावास की इस बिल्डिंग के लिए अभी तक एक ज्यूइश समूह ने सबसे ज्यादा 6.8 मिलियन डॉलर (₹56.33 करोड़) की बोली लगाई है। ये ज्यूइश ग्रुप इस बिल्डिंग में एक मंदिर बनाना चाहता है। वहीं नीलामी में भारतीय खरीददार ने पाकिस्तान के दूतावास वाली इमारत के लिए 5 मिलियन डॉलर (₹41.42 करोड़) की बोली लगा रहा है। इस इमारत के खरीददारों में एक पाकिस्तानी खरीददार भी है जिसने इसके लिए 4 मिलियन डॉलर (₹33.13 कोर) की बोली लगाई है।

न तो नए और न ही पुराने दूतावास बेचे जा रहे हैंः Pakistan Officers

पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों ने बताया है कि वाशिंगटन में इस्लामाबाद की तीन राजनयिक संपत्तियों में से एक, जो आर स्ट्रीट एनडब्ल्यू पर एक इमारत है, बेची जाएगी। यह इमारत 1950 से 2000 के दशक के प्रारंभ तक दूतावास के डिफेंस सेक्शन का घर था। हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने वेबसाइट के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि न तो नए और न ही पुराने दूतावास बेचे जा रहे हैं।

Social Media पर वायरल हो रही हैं दूतावास की तस्वीरें

सोशल मीडिया वर्तमान और पुरानी दूतावास की इमारतों को दिखाने वाले पोस्टों से भर गया था, जिसमें दावा किया गया था कि वे बिक्री के लिए तैयार हैं। लेकिन दूतावास के अधिकारियों ने इस खबर का खंडन किया। वर्तमान दूतावास 2000 के दशक की शुरुआत में निर्मित एक नई इमारत में है जबकि पुराना मैसाचुसेट्स एवेन्यू पर था।