देश में इसी साल तकरीबन 827 पोर्न वेबसाइट्स पर बैन लगा था। फिर भी एडल्ट कंटेंट देखने के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 20 देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है।  एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब की 2018 की रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी वेबसाइट पर सबसे अधिक विजिटर अमेरिका के होते हैं, जबकि विजिटर्स के मामले में दूसरे स्थान पर ब्रिटेन का नाम और तीसरे पायदान पर भारत है। पोर्नहब पर पोर्न कंटेंट देखने से जुड़ी देशों की इस सूची में चौथे नंबर पर जापान, पांचवें पर कनाडा, छठे पर फ्रांस और सातवें पर जमर्नी को जगह दी गई है। आगे आठवां स्थान इटली का है, जबकि नौवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया और 10वें नंबर पर फिलीपींस है।

आंकड़े बताते हैं कि एडल्ट साइट पर भारत के 10 विजिटर्स में से तीन महिलाएं होती हैं, जबकि फिलीपींस से तकरीबन 38 फीसदी महिला विजिटर्स पोर्न कंटेंट देखती हैं। एक भारतीय यूजर औसतन आठ मिनट 23 सेकेंड तक पोर्न साइट पर बना रहता है, जबकि पिछले साल पेज इनगेजमेंट आठ मिनट 20 सेकेंड था।

पोर्नहब की रिपोर्ट में कहा गया, “भारत में सस्ते डेटा प्लान्स की वजह से वहां पर मोबाइल और इंटरनेट यूसेज बढ़ना चौंकने वाली बात नहीं है। वहां पर इस साल 95 फीसदी लोग मोबाइल इस्तेमाल करने लगे हैं।”

आंकड़ों के अनुसार, भारतीय यूजर्स सर्च के दौरान सबसे अधिक ‘इंडियन’ और ‘हिंदी’ कीवर्ड से कंटेंट तलाशते हैं। वहीं, सबसे अधिक सर्च किए जाने पोर्नस्टार्स की बात करें तो इस मामले में सनी लियोनी का नंबर सबसे ऊपर आता है। उनके बाद क्रमशः मिया खलीफा, डैनी डेनियल्स, जॉनी सिंस और मिया माल्कोवा के नाम आते हैं।

पोर्नहब के बयान में कहा गया, “सनी लियोनी और मिया खलीफा लगातार दूसरे साल सबसे अधिक सर्च की जाने वाली पोर्नस्टार्स हैं।” बता दें कि वर्ष 2016 में अमेरिका और ब्रिटेन के बाद तीसरे पायदान पर भारत की जगह पर कनाडा का नाम था।