Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो उसे भारी टैरिफ का भुगतान करना जारी रखना होगा। ट्रंप ने एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उन्होंने कहा कि वह रूसी तेल वाली बात नहीं करेंगे।”

भारत के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि उसे मोदी और ट्रंप के बीच किसी बातचीत की जानकारी नहीं है तो ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा, “लेकिन अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ का भुगतान करना जारी रखेंगे, और वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं।”

भारत को अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले अपने प्रोडक्ट्स पर लगभग 50 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। टैरिफ के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत भी रुकी हुई है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि मोदी ने उस दिन उन्हें आश्वासन दिया था कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे उस दिन दोनों नेताओं के बीच किसी टेलीफोन पर हुई बातचीत की जानकारी नहीं है, लेकिन कहा कि भारत की मुख्य चिंता भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा है।

ये भी पढ़ें: भारत के अमेरिकी एक्सपोर्ट को 12% का झटका मगर कुल निर्यात में इस तरह से मिली 6% की ग्रोथ

भारत ने रूसी तेल खरीद को आधा कर दिया- व्हाइट हाउस के अधिकारी

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भारत ने रूसी तेल की खरीद को आधा कर दिया है, लेकिन भारतीय सूत्रों ने कहा कि इसमें तत्काल कोई कमी नहीं देखी गई है। सूत्रों ने यह भी बताया कि भारतीय रिफाइनरियों ने पहले ही नवंबर की लोडिंग के लिए ऑर्डर दे दिए हैं। इनमें से कुछ दिसंबर में आने वाले हैं, इसलिए किसी भी कटौती का असर दिसंबर या जनवरी के इंपोर्ट आंकड़ों में दिखाई देने लगेगा।

कमोडिटी डेटा फर्म केप्लर के अनुमान के अनुसार, इस महीने भारत का रूसी तेल आयात लगभग 20% बढ़कर 1.9 मिलियन बैरल प्रतिदिन हो जाएगा, क्योंकि यूक्रेनी ड्रोन द्वारा रूस की रिफाइनरियों पर हमला किए जाने के बाद रूस ने निर्यात बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें: हर बार वही दावा, हर बार वही खंडन, ट्रंप की बयानबाजी में कितना सच, उठे सवाल?