Donald Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को साफ-साफ संकेत दे दिया वह भारतीय चावल और कनाडा से आने वाले फर्टिलाइजर सहित कुछ एग्रीकल्चर इंपोर्ट पर नए टैरिफ लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि दोनों अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों के बीच में लंबी बातचीत जारी रहेगी।
ट्रंप ने यह टिप्पणी एग्रीकल्चर सेक्रेटरी ब्रुक रोलिंस, फॉर्म स्टेट के लॉ मेकर्स और किसानों के साथ व्हाइट हाउस में एक गोलमेज सम्मेलन में की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की। किसानों ने मदद के लिए ट्रंप का आभार व्यक्त किया।
चावल की डंपिंग का ध्यान रखेंगे- ट्रंप
किसानों के अनुसार, सस्ते आयात की वजह से उनके प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में प्रतिस्पर्धा करना मुश्किल हो रहा है। कुछ किसानों ने आयात को कीमतों में गिरावट का कारण बताया और भारत, थाईलैंड जैसे देशों पर अपनी फसलों की कम कीमत वसूलने का आरोप लगाया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिकी बाजारों में भारतीय चावल की कथित डंपिंग का “ध्यान रखेंगे।”
ये भी पढ़ें: इन 30 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री होगी बैन
चावल की डंपिंग नहीं करनी चाहिए- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए। मेरा मतलब है, मैंने यह सुना है, मैंने दूसरों से भी सुना है। आप ऐसा नहीं कर सकते।” ट्रंप ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट की ओर मुड़ते हुए पूछा, “भारत को ऐसा करने (अमेरिका में चावल डंप करने) की अनुमति क्यों है? उन्हें टैरिफ देना होगा। क्या उन्हें चावल पर कोई छूट है?”
बेसेंट ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा, “नहीं, सर। हम अभी भी उनके व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं।” ट्रंप ने जवाब दिया, “उन्हें (चावल) डंप नहीं करना चाहिए। वे ऐसा नहीं कर सकते।”
हमें जरूरत पड़ी तो कड़ा टैरिफ लगाएंगे- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कनाडा से आने वाले फर्टिलाइजर पर संभावित टैरिफ उपायों का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा, “काफी मात्रा में फर्टिलाइजर कनाडा से आता है, इसलिए अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम उस पर बहुत कड़े टैरिफ लगाएंगे, क्योंकि इसी तरह आप यहां मजबूती चाहते हैं।”
ये भी पढ़ें: H1-B Visa आवेदकों की जांच प्रक्रिया सख्त, सार्वजनिक करने होंगे सोशल मीडिया अकाउंट
