अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोक दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान सात लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था। साथ ही ट्रंप ने यह भी दावा किया कि शत्रुता को रोकने के लिए उन्होंने व्यापार दबाव का इस्तेमाल किया।
ट्रंप ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान सोमवार को कहा, “मैंने इन सभी युद्धों को रोक दिया है। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता । भारत और पाकिस्तान के साथ युद्ध अगले स्तर का परमाणु युद्ध था। उन्होंने पहले ही 7 जेट मार गिराए थे, यह बहुत ज़ोरदार था।”
ट्रंप ने पहले भारत-पाक युद्ध के दौरान 5 विमान गिराने का किया था दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, “मैंने उनसे कहा कि क्या आप व्यापार करना चाहते हैं? अगर आप लड़ते रहे, तो हम आपके साथ कोई व्यापार या कुछ भी नहीं करेंगे, आपके पास इसे निपटाने के लिए 24 घंटे हैं।’ उन्होंने कहा कि ठीक है, अब कोई युद्ध नहीं चल रहा है। मैंने कई मौकों पर इसका इस्तेमाल किया। मैंने व्यापार का इस्तेमाल किया और जो भी मेरे पास था, मैंने किया।”
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार भारत-पाकिस्तान विवाद का मुद्दा उठा चुके हैं। जुलाई में उन्होंने दावा किया था कि दोनों पक्षों के बीच शत्रुता समाप्त होने से पहले पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि किस पक्ष के विमान को मार गिराया गया था या वे कौन से विमान थे।
पढ़ें- ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच भारतीय राजदूत का अमेरिका को सख्त संदेश
ट्रंप का दावा- टैरिफ और ट्रेड जरिए रोके 4 युद्ध
अमेरिका के राष्ट्रपति ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने विश्वभर में सात युद्ध रुकवाए हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध भी शामिल है। व्हाइट हाउस में प्रेस से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने टैरिफ और ट्रेड के जरिये रोके। ट्रंप ने कहा, “मैंने कहा कि अगर आप लड़ना और सबको मारना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन फिर मैं 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा। नतीजा यह हुआ कि सभी पीछे हट गए।” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ये सभी युद्ध रोक दिए हैं। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता।’’
भारत-पाक युद्ध परमाणु स्तर तक बढ़ सकता था
पिछले सप्ताह भी ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने 6 युद्ध रोके जिनमें भारत-पाकिस्तान युद्ध भी शामिल है। हालांकि, भारत लगातार स्पष्ट करता रहा है कि संघर्षविराम पर सहमति दोनों देशों के सैन्य महानिदेशकों (DGMO) के बीच बातचीत से बनी। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा था कि किसी तीसरे देश ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने में भूमिका नहीं निभाई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम कराने में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं था।
चीन के साथ हमारे संबंध अच्छे होंगे- डोनाल्ड ट्रंप
वहीं, दूसरी ओर ट्रंप ने सोमवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका चीन के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेगा। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह ऐसी कार्रवाई नहीं करेगा जो देश को नष्ट कर दे। ट्रंप ने कहा, ” चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे। उनके पास कुछ कार्ड हैं। हमारे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं लेकिन मैं उन कार्डों को नहीं खेलना चाहता। अगर मैं उन कार्डों को खेलता हूं तो इससे चीन बर्बाद हो जाएगा। मैं उन कार्डों को नहीं खेलने वाला हूं। ” पढ़ें- ट्रंप की बात को गंभीरता से ले भारत- निक्की हेली
(भाषा के इनपुट के साथ)