पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज कहा कि पाकिस्तान और भारत अपने विवादों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं और उन्हें बातचीत का रास्ता अख्तियार करना चाहिए। रक्षा मंत्री आसिफ के हवाले से रेडियो पाकिस्तान ने कहा ‘‘पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है लेकिन उसकी इस इच्छा को कमजोरी के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए।’’
यहां इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैटेजिक स्टडीज में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में आसिफ ने कहा कि पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ शांति की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। रक्षा मंत्री ने खेद व्यक्त किया कि पिछले कुछ महीनों से ‘‘दूसरे पक्ष द्वारा इस इच्छा को गलत समझा गया है।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों द्वारा ‘उकसाने वाली गोलीबारी’ शांति के लिए अच्छी नही है। आसिफ ने कहा कि तेजी से विकास और क्षेत्र की समृद्धि के लिए दक्षेस देशों के बीच संपर्क और व्यापार को बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व जरूरी है और किसी भी देश को अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा।