India-Maldives Relation: एक वक्त था जब मालदीव में भारत विरोधी लहर चल रही थी। चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू ने इंडिया आउट कैंपेन के दम पर चुनाव जीता था और चीन का दखल मालदीव में बढ़ा था। उसी मालदीव के सुर बदलने लगे हैं। मालदीव के उन्हीं राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी को देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी को मुख्य अतिथि के तौर पर उतारा है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और उन्हें अद्भुत व्यक्ति बताया।
जब मालदीव में चुनाव हो रहे थे, तो उस दौरान मुइज्जू ने ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चलाया था। इसके अलावा उनके ही मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। वही मुइज्जू अब पीएम मोदी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। पीएम मोदी और मुइज्जू के बीच की ये ट्यूनिंग ग्लोबल साउथ भू-राजनीतिक गतिशीलता के लिहाज से बेहद अहम है।
मालदीव ने पीएम मोदी के लिए बिछाया कारपेट
अनेक आलोचनाओं और भारत विरोधी रुख के लंबे वक्त बाद पीएम मोदी की यह अहम यात्रा है। वहीं पीएम मोदी और भारत को मुइज्जू अब भारत को एक विश्वसनीय मित्र बता रहे हैं। नतीजा ये है कि पीएम मोदी के लिए राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए रेड कारपेट बिछाया और प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति मुहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के अंतिम दिन कहा है कि वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं, जो कि भारत के पड़ोसियों के बीच संबंध बनाने के बहुत शौकीन हैं। मालदीव और भारत के बीच सदियों पुराने अच्छे संबंध रहे हैं। अब पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में दोनों सरकारों के बीच सहयोग और समृद्ध होने वाला है।
थाईलैंड के साथ तुरंत सीजफायर चाहता है कंबोडिया, शिव मंदिर को लेकर कई दिनों से छिड़ा युद्ध | पढ़ें
आर्थिक मजबूती में भारत की अहम भूमिका
मालदीव की अर्थव्यवस्था भारी बजट घाटे और घटते विदेशी मुद्रा भंडार के कारण गंभीर तनाव की स्थिति है और भारत द्वारा दी गई मुइज्जू सरकार के लिए वित्तीय स्थिरता लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। मालदीव पर अभी भी चीन का बड़ा कर्ज बकाया है। फिर भी मालदीव के लिए भारत एक अहम प्रमुख साझेदार के तौर पर सामने आ जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत ने हिंद महासागर के पड़ोसी देश के लिए 565 मिलियन डॉलर की नई लोन लिमिट की घोषणा की और उसके वार्षिक लोन भुगतान को 40 प्रतिशत तक कम करने का भी समझौता किया है।
जिस मालदीव में हुआ था भारत का विरोध, वहीं लगे भारतीय पीएम जिंदाबाद के नारे, देखिए माले के VIDEO | पढ़ें
भारत दौरे को लेकर क्या बोले मुइज्जू?
इस साल भारत यात्रा की प्लानिंग पर मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा। मुझे नहीं पता कि इस साल होगा या नहीं, लेकिन शायद निकट भविष्य में होगी।” मालदीव की विकास यात्रा में भारत की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा, “हम सभी ने देखा है कि भारत ने अतीत में मालदीव की कैसे मदद की है, और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होगा कि आगे चलकर भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार होगा।”
मालदीव में बढ़ेगा पर्यटन
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा कि भारत उन प्रमुख पर्यटन देशों में से एक है जो मालदीव को पर्यटन में मदद करता है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से इसमें और वृद्धि होने वाली है। मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान में काफ़ी वृद्धि होगी।
एक वक्त तेवर दिखाने वाले मुइज्जू अब लगा रहे PM मोदी को गले; मालदीव में भव्य स्वागत | पढ़ें
‘आप परेशान ना हों…’, लंदन में इंग्लिश टू हिंदी ट्रांसलेट करने में हुई दिक्कत; PM मोदी का VIDEO वायरल | पढ़ें