अफ्रीकी देशों के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को डरबन में आयोजित एक रिसेप्‍शन में पहुंचे। यहां उन्‍होंने डर्बन के हाई कमिश्‍नर और मेयर की ओर से रखे गए कार्यक्रम में संबोधित किया।

पीएम के भाषण के अहम बिंदु
भारत के बाहर डर्बन सबसे बड़ा भारतीय शहर है। यह साउथ अफ्रीका में भारतीय मूल के लोगों की सबसे बड़ी आबादी रहती है।

लोगों के बीच मजबूत रिश्‍तों का इतिहास हमारी भविष्‍य की साझेदारी की मजबूत आधारशिला है।

भारत आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका की अग्रणी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है।

आपने सिर्फ मेरा ही सम्‍मान नहीं किया। आपने 125 करोड़ देशवासियों को भी सम्‍मानित किया है।

मोदी के भाषण से जुड़े अपडेट्स