Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की एक वजह भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप आर्थिक गलियारा हो सकती है। व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमास के हमले की एक वजह, मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है, बस मेरी अंतरात्मा मुझे बताती है कि हम इजराइल के लिए रीजनल इंटीग्रेशन पर काम कर रहे हैं… और हम उस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते…”
G20 के दौरान हुआ था भारत – यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर का ऐलान
India-Middle East-Europe Economic Corridor का ऐलान कुछ समय पहले भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किए गए G20 सम्मेलन के दौरान किया गया था। इस आर्थिक गलियारा भारत से शुरू होकर यूएई, सऊदी अरब के जरिए यूरोप के दशों को फ्रांस, इटली और जर्मनी को कनेक्ट करेगा।