पाकिस्तान में रविवार को लश्कर के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। शुरुआती जांच के बाद इसे आपसी रंजिश का मामला माना जा रहा है। लेकिन सैफुल्लाह खालिद एक पुराना आतंकी है जिसने भारत में भी कई हमले किए हैं, हिंदुस्तान में तो मोस्ट वांटेड आतंकी की लिस्ट में सैफुल्लाह खालिद का नाम भी काफी ऊपर आता था। वैसे पिछले कुछ सालों में भारत के कई दुश्मनों का पाकिस्तान में सफाया हुआ है
- – इसी साल 15 मार्च को लश्कर के ही आतंकी अबु कताल को मौत के घाट उतार दिया गया था, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मारी थी।
- – 20 फरवरी 2023 को हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर को भी रावलपिंडी में मौत के घाट उतारा गया था। कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए थे, उसमें बशीर अहमद का नाम सामने आया था।
- – 6 मई 2023 को खालिस्तान कमांडो फोर्स के नेता परमजीत पंजवक को भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी। लाहौर में उसकी हत्या कर दी गई थी।
- 11 अक्टूबर 2023 को जैश ए मोहम्मद के आतंकी शाहिद लतीफ को भी अज्ञात हमलावरों ने अपने निशाने पर लिया था, उसकी भी गोली मार हत्या कर दी गई थी। लतीफ पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।
- 8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अबु कासिम नाम के आतंकी को भी मौत के घाट उतारा गया था। जम्मू के राजौरी में एक हमला हुआ था, उसका मुख्य आरोपी अबु कासिम ही था।
- 8 सितंबर 2013 को लश्कर ए तौएबा के टॉप आतंकी रियाज अहमद को भी पीओके में गोली मार दी गई थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
- 27 जनवरी 2020 को लाहौर में खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह की भी हत्या कर दी गई थी
ये सारे वो आतंकी हैं जिनका भारत से सीधा कनेक्शन रहा है और समय-समय पर इन्होंने कई हमलों को अंजाम भी दिया है। वैसे इस समय पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट पर चल रहा है, जब से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, आतंकियों के मन में खौफ पैदा हो चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि पहले पाकिस्तान ने पहलगाम में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था, उसमें 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हुई थी। उस हमले के बाद ही भारत ने बदले की कसम खाई थी और कुछ ही दिनों बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया जिसमें पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाने पर लिया गया। भारत सरकार ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकियों को मार गिराया गया है।
ये भी पढ़ें- कौन था आतंकी सैफुल्लाह खालिद