Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत की कूटनीतिक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में डर है। इसी बीच, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अतातुल्लाह तरार ने बुधवार को दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटे के अंदर पाकिस्तान के भीतर सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है।

शहबाज सरकार के मंत्री अतातुल्लाह तरार ने एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है।’ पाकिस्तान को आतंकवाद का शिकार बताते हुए तरार ने कहा कि उन्होंने दुनिया में सब जगह इसकी निंदा की है।

तरार ने दी गीदड़भभकी

पाकिस्तानी मंत्री ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान ने दोहराया है कि भारत द्वारा किए गए किसी भी सैन्य दुस्साहस का निश्चित और निर्णायक तरीके से जवाब दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस वास्तविकता से अवगत रहना चाहिए कि बढ़ते तनाव और उसके परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारत पर होगी। राष्ट्र किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराता है।’

खत्म नहीं हो रही PAK की नौटंकी

पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, NSA अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करें।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव

पहलगाम में हाल ही में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इसकी वजह से परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को फिर से हवा दे दी है। भारत ने खुले तौर पर हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता की ओर इशारा किया है, हालांकि इस्लामाबाद ने किसी भी भूमिका से से इनकार किया है। भारत ने कई सारे कड़े कदम उठाए हैं। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजना और सिंधु जल संधि समझौता रद्द करना शामिल है।