पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 80 अन्य सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार (25 मई) को यह जानकारी सामने आई है। मई के महीने की शुरुआत में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए बवाल को लेकर सरकार और इमरान खान के बीच मामला गहराता जा रहा है। बुधवार को इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।

इमरान खान ने लगाए आरोप

गुरुवार (25 मई) को इमरान खान ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार उनकी पार्टी पीटीआई को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, “आज सबसे बड़ी और एकमात्र संघीय पार्टी सत्ता की नफरत का सामना कर रही है, 10,000 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक वरिष्ठ नेतृत्व सहित जेल में हैं और कुछ हिरासत में सज़ा का सामना कर रहे हैं।” इससे पहले इमरान खान ने संकेत दिया था कि वह एक कमेटी गठित कर सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नो-फ्लाई लिस्ट में कासिम सूरी, असद उमर, असद कैसर, असलम इकबाल, यास्मीन राशिद, मुराद सईद, मलिका बुखारी, फवाद चौधरी और हम्माद अजहर जैसे प्रमुख पीटीआई के नेताओं के नाम शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि आंतरिक मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की है कि इन व्यक्तियों के नाम देश भर के सभी हवाई अड्डों और निकास बिंदुओं पर उपलब्ध कराए जाएं।

सूत्रों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने और किसी भी सूचीबद्ध व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से विदेश यात्रा करने से रोकने का निर्देश दिया गया है। 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री के खिलाफ दायर तीन आतंकवाद मामलों में वह 2 जून तक जमानत पर हैं।