पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अपने देश की विदेश नीति पर तंज कसा। एक इंटरव्यू के दौरान भारत को एक खुद्दार कौम बताते हुए इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान की विदेश नीति के कारण ही पूरी दुनिया में उनके पासपोर्ट की इज्जत है। इमरान ने कहा कि जब आप खुद्दार कौम होते हैं तो लोग आपकी इज्जत करते हैं।
ARY न्यूज से बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि उन्हें तीन विकल्प दिए गए हैं- अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का सामना करने, समय से पहले चुनाव कराने या प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे देने का। अपनी जान को खतरा बताते हुए इमरान खान ने आगे कहा कि न केवल उनकी जान खतरे में है, बल्कि विदेशी हाथों की कठपुतली बना विपक्ष उनका चरित्र हनन भी करेगा।
इस बात की तरफ इशारा करते हुए कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई सदस्य अविश्वास मत से पहले विपक्ष के खेमे में चले गए थे, उन्होंने बताया कि भले ही विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव विफल हो गया हो, “हम ऐसे लोगों (दलबदलुओं) के साथ सरकार नहीं चला सकते हैं।” इसलिए उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा कि हम दोबारा चुनाव कराएं।”
मेरी जान को खतरा- इमरान खान
इमरान खान ने कहा कि वे अपने मुल्क के लोगों के अपील करेंगे कि वे उन्हें ऐसा बहुमत दें कि कोई समझौता नहीं करना पड़े। इमरान खान ने कहा, “ये मैं खुलकर कह रहा हूं कि मेरी जान को खतरा है।” उन्होंने कहा, “वे, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की है, जानते हैं कि मैं चुप नहीं बैठूंगा। वे क्या सोचते हैं कि 20 अरब रुपये, 25 अरब रुपये खर्च कर मेरी सरकार गिरा देंगे और मैं चुपचाप देखता रहूंगा? इसलिए मैं कह रहा हूं कि मेरी जान को खतरा है।” इसके पहले, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया कि सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचे जाने की खुफिया सूचना दी है।