पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इर्द-गिर्द ही इस समय सारी सियासत चल रही है। उसी कड़ी में अब पाकिस्तानी संसद में एक नेता ने मांग कर दी है कि इमरान खान को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। विपक्ष के नेता राजा रियाज ने कहा कि इमरान को तो सरेआम फांसी होनी चाहिए, मुझे समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान का कोर्ट उनका ऐसा स्वागत क्यों कर रहा है, जैसे वो कोई उनका दामाद हो।

इमरान को लेकर बवाल, जल रहा पाकिस्तान

इस समय पाकिस्तान में जमीन पर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। इमरान खान की रिहाई जरूर हो गई है, लेकिन उनके समर्थक अभी भी शांत होने को तैयार नहीं है, पीटीआई की तरफ से भी संदेश दिया जा रहा है कि अभी प्रदर्शन को जारी रखना है। ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति बद से बदतर की ओर जा सकती है। बताया जा रहा है कि कल पीएम शहरबाज शरीफ NSC की एक अहम बैठक करने वाले हैं, वर्तमान सुरक्षा को लेकर मंथन होने वाला है।

ये सब इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि कुछ दिन पहले ही इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर गोलीबारी हुई थी, इमरान तब कोर्ट में ही मौजूद थे। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी सरकार की चिंता बढ़ गई है। खुद इमरान तो सरकार पर ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जोर देकर कह रहे हैं कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है।

कहां से शुरू हुआ था सारा ड्रामा?

अब जानकारी के लिए बता दें कि ये सारा विवाद उस समय शुरू हुआ जब कोर्ट जा रहे इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था। उस समय इमरान भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए जा रहे थे, लेकिन तब उन्हें कॉलर पकड़कर ले जाया गया और उस वजह से पूरे देश में हिंसा फैल गई जो अभी तक जारी है। इमरान खान ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि उन्हें लाठियों से पीटा गया था, वे बेहोश तक हो गए थे। उन्होंने एक बयान में पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर भी कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं।