पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही जेल में बंद हो। उनके ऊपर भ्रष्टाचार सहित कई मामले चल रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि वह जेल के अंदर रहकर ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान जेल से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
अभी तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चांसलर पद का चुनाव बैलेट के जरिए होता था लेकिन इस बार यह चुनाव ऑनलाइन होगा। इस वजह से इमरान खान इस चुनाव भाग लेने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि इमरान खान के खिलाफ ब्रिटेन के दो पूर्व प्रधानमंत्री भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन इस चुनावी मैदान में हैं। यह पहली बार है जब इस चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग हो रही हों। इससे पहले के चुनाव बैलेट पेपर के जरिए ही कराए जाते थे।
ब्रिटेन की टोरी पार्टी के मुखिया लॉर्ड पैटन अभी तक इस कुर्सी पर बैठे हुए थे। वो पिछले 21 साल से इस पद पर थे लेकिन उन्होंने हाल ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद ये चुनाव कराने की स्थिति हुई है। वहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद का चुनाव लड़ने की सबसे पहली प्राथमिकता यही है कि आप यहां के पूर्व छात्र होने चाहिए। इसके साथ ही वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हो और इसके साथ ही साथ वह नेता भी बन चुका हो। वहीं इस चुनाव भी भाग ले सकता है।
इमरान के सलाहकार बोले- जल्दी ही करेंगे ऐलान
इमरान खान के चुनाव लड़ने को लेकर उनके सलाहकार सैयद जुल्फी बुखारी ने बताया कि इमरान खान को लेकर यह मांग हैं कि वह चुनाव लड़ें। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद कु चुनाव को लेकर जल्दी ही हम सार्वजनिक तौर पर ऐलान करेंगे। पहले कुछ चीजों को लेकर स्पष्ट हो जाए इसके बाद हम सिग्नेचर कैंपेन शुरू करेंगे।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं इमरान खान
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान साल 1972 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड केबर कॉलेज से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स विषय से पढ़ाई कर चुके हैं। इसके पहले इमरान खान 2005 से 2014 तक ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर रह चुके हैं। हालांकि इमरान खान के इस फैसले को लेकर उनके समर्थक और उनके विरोधियों को हैरानी हो रही है।