पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान तोशाख़ाना मामले में पेश होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे। कोर्ट ने उन्हें ज़्यूडिशियल कॉम्पलेक्स के बाहर ही उपस्थिति दर्ज कराने की अनुमति दे दी थी और अब वह कोर्ट के बाहर से ही लौट गए हैं।
आज शनिवार (18 मार्च) को सुबह से इमरान खान के घर के बाहर और उनके इस्लामाबाद पहुंचने तक उनके समर्थकों और पुलिस के बीच कई झड़प देखी गयी थी। लाहौर हाई कोर्ट ने पिटाई प्रमुख के आश्वासन पर उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी। इमरान खान ने कोर्ट से कहा था कि वह शनिवार को संबंधित कोर्ट के सामने पेश होंगे।
अदालत ने कहा “झड़पों के बीच नहीं हो सकती सुनवाई”
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के बाहर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की अनुमति दी है। जहां पीटीआई प्रमुख को तोशखाना मामले में आरोप तय किए जाने हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक न्यायाधीश ने न्यायिक परिसर के बाहर इस्लामाबाद पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों को लेकर कहा है कि जैसी स्थिति बन गयी है सुनवाई और पेशी आगे नहीं बढ़ सकती है। उन्होने कहा कि जो लोग यहां जमा हुए हैं उन्हें यहां से चले जाना चाहिए। गोलाबारी या पथराव की कोई जरूरत नहीं है, अगर ऐसा रहा तो आज सुनवाई नहीं हो सकती है”
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अदालत कक्ष के अंदर आंसू गैस के प्रभाव के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और खिड़कियों पर भी पथराव किया गया है। पीटीआई के नेताओं ने पुलिस द्वारा बेहद खराब व्यवहार की बात भी कही है।
इमरान खान का दावा, कोर्ट रूम में नहीं जाने दिया जा रहा है
ज़्यूडिशियल कॉम्पलेक्स के बाहर मौजूद इमरान खान ने एक संदेश जारी कहा कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मीडिया को जारी एक ऑडियो संदेश में इमरान ने कहा मैं 15 मिनट से दरवाजे के बाहर इंतजार कर रहा हूं और प्रवेश करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने आंसू गैस की है और चौकियां बनाई हैं और ऐसा लगता है कि वे नहीं चाहते की मैं कोर्ट के सामने जाऊं।