एक म्यूजिक इवेंट को बंद कराने गई पुलिस पर लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दरअसल गुस्साई भीड़ ने पुलिस के दस्ते पर बोतलों से हमला किया। घटना वेस्ट लंदन के व्हाइट सिटी इलाके में घटी। खबर के अनुसार, इलाके में बिना लाइसेंस परमिशन के कोरोना संक्रमण के आतंक के बीच म्यूजिक इवेंट का आयोजन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस जब इस आयोजन को बंद कराने पहुंची तो इवेंट में मौजूद युवाओं की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इससे मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस की दंगारोधी 200 टीमें और दो हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए। पुलिस का कहना है कि लोग गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा हुए और कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।

बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने देश में पब और बार खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन इस दौरान ज्यादा संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है। व्हाइट सिटी इलाके में हो रहे म्यूजिक इवेंट को ना सिर्फ बिना परमिशन के आयोजित किया गया था, बल्कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। यही वजह है कि पुलिस इस इवेंट को रोकने पहुंची थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी राजधानी लंदन में इस तरह की घटना घट चुकी है, जिसमें मौज मस्ती कर रहे युवाओं पर पुलिस टीम पर हमला किया था। यह घटना दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन इलाके में हुई थी, जहां युवाओं के रेव पार्टी और एक म्यूजिक इवेंट चल रहा था। कोरोना के चलते पुलिस इस इवेंट को रोकने पहुंची तो वहां मौजूद युवाओं की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि ऐसा व्यवहार और हिंसक कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।