पाकिस्तान की हरकतों से हर कोई वाकिफ है। उसके लोग कब क्या कर दें किसी को कुछ पता नहीं होता। पहले तो लोग पाकिस्तान में ही अपनी हरकत दिखाते थे। लेकिन इस बीच कनाडा में एक पाकिस्तानी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो यात्री को पाकिस्तानी की धौंस देकर किडनैप करने की धमकी दे रहा है।
कनाडा में कैब चलाने वाले पाकिस्तानी ड्राइवर और उसमें यात्रा कर रही महिला के बीच जोरदार बहस हो रही है। इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कैब ड्राइवर कार में बैठी यात्री से कहता है कि अगर तुम पाकिस्तान में होती तो अब तक मैं तुमको किडनैप कर चुका होता।
ये कनाडा है नहीं अब तक तुमको किडनैप कर चुका होता
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर के पाकिस्तान की बात करने पर महिला यात्री चौंक जाती है। जब कैब ड्राइवर कहता है कि अगर वो महिला पाकिस्तान में होती तो वो उसका किडनैप कर चुका होता। इस पर महिला कहती है क्या तुम सच में मेरा किडनैप कर चुके होते? इस पर कैब ड्राइवर कहता है कि इसमें पूछने वाली बात नहीं है, बेशक तुम्हारा किडनैप कर चुका होता। चूंकि ये कनाडा है इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकता। यहां तो मैं तुमको छू भी नहीं सकता।
कैब ड्राइवर को पाकिस्तान भेजने की मांग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। बहुत ये यूजर कैब ड्राइवर की इस हरकत पर उसे पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं साथ ही उसे कनाडा में कैब चलाने पर बैन की मांग कर रहे हैं
जबकि कुछ लोग इस वीडियो से जुड़े पूरा वीडियो मांग रहे हैं। इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा है कि कनाडा में इस तरह के कैब ड्राइवर को तुरंत बाहर कर देना चाहिए। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि हो सकता है कि वह कैब में बैठी यात्री को इंटरटेन कर रहा हो।