Indian Air Force Aerial Strike: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बालाकोट इलाके में स्थित आतंकी संगठनों के कैंपों पर भारतीय वायुसेना की गोलीबारी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) चीफ मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार सुबह ही ट्वीट कर यह स्वीकार किया था कि भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी और आतंकी कैंपों पर बम बरसाए। अपने उस ट्वीट में आसिफ गफूर ने किसी तरह का नुकसान ना होने और भारतीय लड़ाकू विमानों के खाली जगह पर बम गिराने की बात कही थी। हालांकि इस मुद्दे पर अपने देश में ही घिरने के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारत को कड़ा जवाब देने की बात कही जा रही है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से खबर आयी है कि ISPR चीफ आसिफ गफूर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ‘जब भी पाकिस्तान, भारत को जवाब देगा तो इससे भारत हैरान रह जाएगा। गफूर ने भारत के बड़ी संख्या में आतंकी मारने के दावे पर कहा कि मलबे में “एक ईंट भी नहीं थी। यदि वहां नुकसान हुआ है, तो फिर लाशें कहां हैं? उनका अंतिम संस्कार कहां किया गया?” मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों और भारत के लोगों को खुद मौके पर जाकर देखने का ऑफर दे डाला। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान जहां एक तरफ भारत के लोगों और दूतावास के अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने का ऑफर दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश के मीडिया को घटनास्थल पर जाने से रोक दिया! इसके पीछे की वजह खराब मौसम को बताया गया।

बता दें कि भारतीय वायुसेना की एअर स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान पीएम इमरान खान लगातार हाई लेवल की बैठकें कर रहे हैं। शाह महूमद कुरैशी ने अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पियो के साथ भी बातचीत की है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी विभिन्न देशों के नेताओं से संपर्क कर समर्थन हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं। मंगलवार को इमरान खाने राष्ट्रीय काउंसिल की बैठक ली। बुधवार को इमरान खान एक सर्वदलीय बैठक में भी हिस्सा ले सकते हैं।