पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान के दो तलाक हो चुके हैं। मगर अभी भी उनका मानना है कि शादीशुदा जिंदगी बैचलर लाइफ से बेहतर होती है। इमरान ने बताया कि वह एक शानदार बैचलर लाइफ जी चुके हैं। ऐसी बैचलर लाइफ जिसकी चाह हर कोई रखता है। मगर उनका मानना है कि अगर आपका जीवन साथी सही हो तो जिंदगी और अच्छी हो जाती है।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा, “हर पाकिस्तानी युवा मेरी तरह बनना चाहता है। मगर फिर भी कोई मुझसे पूछता है कि आप किसी के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं या बैचलर लाइफ जीना चाहेंगे तो मैं शादीशुदा जिंदगी को चुनुंगा। जिस तरह हर चमकती चीज सोना नहीं होती उसी तरह बैचलर लाइफ भी है। उसमें बड़ा खालीपन सा होता है। बैचलर लाइफ में आपको बड़ा दर्द सहना पड़ता है। खुद मैने भी यह महसूस किया है, जिसका मुझे दुख है।”
Read Also: इमरान खान की एक्स वाइफ रेहम को कॉकपिट में बिठाकर फंस गया पायलट
इसके उलट शादीशुदा जीवन में कई तरह की खुशियां मिलती हैं। इमरान ने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे सुखद पल अपने बच्चों को बड़े होते देखना था। उन्होंने बताया बच्चों के जन्म से लेकर पत्नी के तलाक तक वह बहुत खुश थे। आपको बता दें उनकी पहली शादी ब्रिटिश मॉडल जेमिमा खान से हुई थी। इमरान और जेमिमा 1955 से 2004 तक साथ रहे। इमरान ने 2015 में दूसरी शादी बीबीसी की पूर्व प्रजेंटर रेहम खान से की। रेहम के साथ उनकी शादी एक साल भी नहीं टिक पाई थी।
Read Also: PHOTOS: शादी के 10 महीने में ही क्यों हो गया इमरान-रेहम खान का तलाक, जानिए
पहली पत्नी जेमिमा के साथ तलाक को लेकर उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी कल्चर के चलते उनकी शादी टूटी। इमरान बताते हैं, “मेरी शादी भी दूसरों की तरह ही होती, मगर जेमिमा के लिए पाकिस्तान में रहना मुश्किल हो रहा था। जेमिमा यंग थी और एक मॉडल थी, वहीं पाकिस्तान की संस्कृति बिलकुल अलग। उसके रहने का अंदाज और यहां के कल्चर में काफी फर्क था, ऊपर से मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत थी। इसलिए हमारा तलाक हो गया।”