Donald Trump vs Zohran Mamdani: अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरन ममदानी पर तीखा हमला बोला है। इतना ही नहीं उन्होंने ममदानी को कम्युनिस्ट पागल और खतरनाक इंसान बताया। ट्रंप ने कहा कि अगर ममदानी मेयर बन गए तो वह न्यूयॉर्क को बर्बाद कर देंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, मैं इस कम्युनिस्ट पागल को न्यूयॉर्क को नष्ट नहीं करने दूंगा। मेरे पास सारे अधिकार और विकल्प हैं। मैं न्यूयॉर्क शहर को बचाऊंगा, और इसे फिर से ‘ग्रेट’ बनाऊंगा, ठीक वैसे ही जैसे मैंने गुड ओल्ड यूएसए के साथ किया था।’
सिटीजनशिप छीनने की धमकी- ममदानी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर ममदानी ने भी जवाब दिया। ममदानी ने कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने, डिटेंशन कैंप में डालने और निर्वासित करने की धमकी दी है। इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए कि मैं ICE को हमारे शहर में आतंक फैलाने नहीं दूंगा।’ ममदानी ने कहा, ‘उनके बयान न केवल हमारे लोकतंत्र पर हमला हैं, बल्कि हर उस न्यू यॉर्कर को संदेश देने का प्रयास हैं जो छाया में छिपने से इनकार करता है। यदि आप बोलेंगे, तो वे आपके पीछे पड़ जाएंगे।’
डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी को दी चेतावनी
कौन हैं जोहरान ममदानी?
मंगलवार को मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बने ममदानी अगर नवंबर में चुने जाते हैं तो वे न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर होंगे। पिछले महीने न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए हुए प्राइमरी चुनाव में 33 साल के लिए ममदानी ने पूर्व मेयर एंड्रिउ कुओमो को करारी शिकस्त दी। 33 साल के ममदानी इस समय न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में विधायक हैं और खुद को एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट बताते हैं।
जोहरान का जन्म 1991 में युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। उनके पिता कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने-माने प्रोफेसर रह चुके हैं। जोहरान के पिता का नाम मोहम्मद ममदानी था जबकि उनकी मां भारतीय-अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर हैं। जोहरान ममदानी के पिता केपटाउन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे। साल 2018 में जोहरान ममदानी को अमेरिकी नागरिकता मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…