अमेरिका के व्हाइट हाउस के पास एक अफ़ग़ान नागरिक द्वारा की गई गोलीबारी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खासे नाराज हैं। उनकी ओर से थर्ड वर्ल्ड देशों को कड़ा संदेश दिया गया है। ट्रंप ने साफ कहा है कि उनका प्रशासन सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से होने वाले माइग्रेशन को स्थायी रूप से रोकने पर काम करेगा। उनके अनुसार ऐसा करने से अमेरिकी सिस्टम “पूरी तरह रिकवर और रीसेट” हो जाएगा।
ट्रंप की बड़ी चेतावनी
हमले के तुरंत बाद अमेरिका की तरफ से अफगानिस्तान समेत 19 देशों के प्रवासियों को दिए गए ग्रीन कार्ड की समीक्षा का भी ऐलान किया गया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “मैं सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से माइग्रेशन को स्थायी रूप से रोकने वाला हूं। ऐसा करने से अमेरिकी सिस्टम पूरी तरह ठीक हो जाएगा। मैं बाइडेन के दौर में हुए लाखों अवैध प्रवेश को अब हर कीमत पर खत्म करूंगा।”
किन लोगों की सब्सिडी खत्म करेंगे ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं कि अमेरिका अब उन सभी लोगों को देश से बाहर करेगा जो “देश के लिए उपयोगी नहीं हैं या अमेरिका से प्यार नहीं करते।” इसके अलावा उन्होंने जोर देकर कहा कि गैर-नागरिकों को मिलने वाले सभी संघीय लाभ और सब्सिडी समाप्त कर दी जाएंगी। ट्रंप का तर्क है कि ये कदम इसलिए जरूरी हैं ताकि अशांति फैलाने वाली आबादी में कमी लाई जा सके।
ट्रंप ने लिया थैंक्सगिविंग में हिस्सा
वैसे इससे पहले ‘थैंक्सगिविंग’ के अवसर पर अमेरिकी सैनिकों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें अभी मालूम चला है कि 20 वर्षीय विशेषज्ञ सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई है जबकि 24 वर्षीय स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (सारा) अब हमारे बीच नहीं हैं… वह आसमान से हमें देख रही हैं।’’
