Donald Trump On India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर का क्रेडिट लेने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान अब बदल गया है। उन्होंने अमेरिकी मिलिट्री को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में कहा है कि मैं नहीं कह रहा हूं कि मैंने मध्यस्थता करवाई है, हां हमने मदद की है। अब इस बयान के मायने इसलिए ज्यादा निकाले जा रहे हैं क्योंकि इससे पहले तक राष्ट्रपति ट्रंप दो टूक कह रहे थे कि अमेरिका ने ही सीजफायर करवाया है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि दोनों ही देशों को ट्रेड का वादा भी किया गया।
क्या सच में ट्रंप ने बयान बदला?
अब इस बार राष्ट्रपति ट्रंप का बयान कुछ नरम पड़ा है। वे कहते हैं- मैं नहीं कहना चाहता कि मैंने करवया, लेकिन हां मैंने मदद जरूर की। भारत-पाकिस्ता के बी में जारी तनाव और ज्यादा बिगड़ रहा था, आप सभी देख रहे थे कि अचानक से अलग-अलग मिसाइलें दागी जा रही थीं। मैं नहीं चाहूंगा कि मैं यहां से बाहर निकलूं और दो दिन बाद पता चले कि भारत-पाकिस्तान के बीच में कुछ भी ठीक नहीं हुआ। लेकिन अभी के लिए लगता है कि हो गया है। मैंने दोनों ही देशों से ट्रेड को लेकर बात की थी, कहा था कि जंग की जगह व्यापार करते हैं। पाकिस्तान बहुत खुश था, भारत भी बहुत खुश था।
जम्मू-कश्मीर पर क्या बोले ट्रंप?
वैसे ट्रंप ने अपने एक पुराने दावे को फिर दोहराने का काम भी किया। उन्होंने कहा कि वे चाहे तो हर मुद्दे को सुलझा सकते हैं, जम्मू-कश्मीर पर भी मदद कर सकते हैं, लेकिन यह इतना आसान नहीं रहने वाला है। वैसे भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कोई भी थर्ड पार्टी हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। भारत सरकार ने तो यहां तक कहा है कि अगर पाकिस्तान से भी बात होगी तो सिर्फ पीओके को लेकर होगी, आंतकवाद पर मंथन होगा।
सीजफायर पर ट्रंप का पुराना बयान
जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले जो बयान दिया था, उससे संदेश यह गया कि अमेरिका ने ही भारत-पाक में सीजफायर करवाया है। उस समय एक जारी बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को बुद्धि और बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़ें- गोलीबारी रोकने पर बनी सहमति