प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की कद्र करते हैं, उन्होंने भारत-अमेरिकी रिश्तों को भी महत्वपूर्ण बताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति ट्रंप के लिए एक पोस्ट लिखी है।

पीएम मोदी लिखते हैं कि मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भावनाओं, उनके सकारात्मक रुख का सम्मान करता हूं। भारत और अमेरिका की सकारात्मक और दूरदर्शी साझेदारी रही है। अब पीएम मोदी का भी यह ट्वीट तब आया जब राष्ट्रपति ट्रंप ने उनकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंध हमेशा से ही काफी खास रहे हैं। मौजूदा तनाव के बावजूद भी मैं कह सकता हूं कि मोदी मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। वे एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं, वे ग्रेट हैं। लेकिन अभी वे जो कर रहे हैं, मुझे वो अच्छा नहीं लग रहा है। लेकिन फिर भी भारत और अमेरिका के संबंध विशेष रहने वाले हैं। इसे लेकर किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है, कभी-कभार रिश्तों में ऐसे पल आ जाते हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी यह टिप्पणी तब की जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि टैरिफ की वजह से भारत और अमेरिका के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। इसी सवाल पर ट्रंप ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत और अमेरिका के रिश्ते भी काफी विशेष हैं। ट्रंप ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बोला कि भारत इस समय रूस से काफी तेल खरीद रहा है, इसी वजह से बहुत टैरिफ लगाया है। पीएम मोदी से तो मेरे रिश्ते अच्छे हैं, कुछ महीने पहले भी वे अमेरिका भी आए थे। हमारी और भारत के बीच में ट्रेड डील पर बात बढ़िया चल रही है।

एक तरफ राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की है तो वहीं दूसरी तरफ यूएनजीए को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में होने जा रही यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली (UNGA) में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी नहीं जाएंगे अमेरिका