Trump Hush Money Case: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण से पहले एक बड़ी अग्निपरीक्षा देनी है। पोर्न स्टार पैसे देकर चुप करवाने के मामले में उनकी कोर्ट में पेशी है। इस मामले में 10 जनवरी अदालत का फैसला भी आना है, यानी कि शपथ से पहले एक बड़ी चुनौती से ट्रंप को गुजरना पड़ेगा। यह अलग बात है कि सुनवाई कर रहे जज ने पहले ही संकेत दे दिया है कि ट्रंप को जेल नहीं जाना पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले मे ट्रंप ने कई मौकों पर खुद को निर्दोष बताया है, उन्होंने यहां तक कहा है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया। लेकिन इस मामले ने पहले भी उनकी मुश्किलें बढ़ई हैं। इस बार सुनवाई कर रहे न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चेन ने कहा है कि वे ट्रंप को सशर्त रिहाई दे देंगे। उन्हें ना जेल की सजा होगी और ना ही किसी तरह का जुर्माना देना पड़ेगा।

क्या है पूरा मामला

अब मामले पर गौर करें तो एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप का संबंध 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में आया था। वहीं स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मामले को उछाल रहीं थीं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने गुपचुप तरीके से पैसे देकर मामले को सेटल करने का प्रयास किया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को डेनियल्स को 130,000 अमेरिकी डॉलर की राशि के भुगतान के व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था।

हश मनी का मतलब क्या होता है?

वैसे हश मनी का मतलब सिर्फ इतना होता है कि आप किसी को चुप करवाने के लिए पैसे देते हैं, देखा गया है कि अपनी शर्मनाक हरकत को छिपाने के लिए आप दूसरे व्यक्ति को प्रलोभन देते हैं, अब यह प्रलोभन कैसे भी हो सकता है, पैसों के माध्यम से या फिर किसी दूसरे जरिए से, लेकिन अगर इसके सबूत मिल जाते हैं तो अमरिकी कानून में इसे गंभीर अपराध माना जाता है।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने यानी 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इस बार के चुनाव में उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने स्पष्ट जनादेश हासिल किया और ट्रंप फिर सत्ता तक पहुंच गए।अमेरिकी इतिहास में ऐसा कई दशकों बाद हुआ है कि कोई नेता एक चुनाव हारने के बाद फिर राष्ट्रपति बनने जा रहा है। लेकिन क्योंकि अब ट्रंप के हाथ में अमेरिका की बाग-डोर आने वाली है, भारत को भी कुछ चिंताएं सताने लगी हैं। इस बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें