काबुल हवाई अड्डे के पास एक के बाद एक करके तीन विस्फोटों की भयावह तस्वीरें अभी तक लोगों के जहन में हैं, वहीं आज फिर से एक बार काबुल दहल गया। शाम को रिहायशी बाघरा इलाके में रॉकेट से हमला हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी आशंका पहले रही जता दी थी। उनका कहना था कि काबुल में हमले फिर से हो सकता है। उनकी आशंका शाम होते होते सच हो गई। एक टीवी चैनल के मुताबिक ब्लास्ट में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं।

काबुल हमले के बाद यूएस का एक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी हमले से काबुल में लोग सहम गए हैं तो सुपर पॉवर समेत कई अन्य देश सकते में हैं। हजारों की तादाद में लोग काबुल हवाई अड्डे से निकलना चाहते हैं। उधर, एसोसिएट प्रेस के हवाले से बताया गया कि तालिबान अपने वादे पर खरा नहीं उतर रहा है। उसने कहा था कि आम लोगों को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी, लेकिन एक तालिबान लड़ाके ने अफगानिस्तान के लोक गायक की हत्या कर दी। अभी तक ये पता नहीं चला है कि इसकी वजह क्या थी। लेकिन माना जा रहा है कि जो तालिबान का हुक्म नहीं मान रहे, उसके साथ लड़ाके ऐसा ही सलूक कर रहे हैं।

अमेरिका ने आईएसआईएस-के पर किया हमला

रायटर के मुताबिक बाइडन के इशारे पर रविवार को अमेरिका ने आईएसआईएस-के ठिकानों पर काबुल में हमला किया। अमेरिकी सेना ने रविवार को पुष्टि की कि उसने काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ जा रहे विस्फोटक लदे एक वाहन को निशाना बनाया, जहां अमेरिकी सेना लोगों को सुरक्षित निकालने के अभियान में जुटी हुई है।

यूएस सेंट्रल कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने बताया कि अमेरिकी सैन्य बलों ने काबुल में आत्मरक्षा में एक वाहन पर आज ड्रोन से हमला किया, जिससे हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए आईएसआईएस-के का आसन्न खतरा टल गया। अर्बन ने कहा- हमें विश्वास है कि हम लक्ष्य पर निशाना साधने में सफल रहे। वाहन में काफी विस्फोटक सामग्री होने का संकेत मिला था।

इससे पहले शनिवार को काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती बम धमाके के बाद अमेरिका ने आतंकी संगठन आईएसआईएस-खुरासन ग्रुप को करारा जवाब देते हुए बड़ी कार्रवाई की थी। अमेरिका ने ग्रुप के ठिकानों पर ड्रोन से हमला कर बमबारी की। ये हमला अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में किया गया। ये इलाका पाकिस्तानी सीमा से लगा हुआ है और ISIS का गढ़ माना जाता है। इस हमले में काबुल धमाकों का मास्टरमाइंड मारा गया था।

उधर, तालिबान ने कहा कि रविवार को एक अमेरिकी हवाई हमले में एक वाहन में एक आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाया गया, जो काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला करना चाहता था, जहां से अमेरिकी सेना का निकासी अभियान चल रहा है।