India-Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि इसमें उसके सैनिक भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी आर्मी का कहना है कि भारत के हमले में करीब 11 सैनिक मारे गए हैं और 78 सैनिक घायल हैं। हालांकि, यह संख्या और भी कहीं ज्यादा हो सकती है। इससे पहले भारतीय सेना ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि 30 से 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन पर पाक सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के जो 11 सैनिक मारे गए हैं। उनमें अब्दुल रहमान, दिलावर खान, इकरामुल्लाह, वकार खालिद, मुहम्मद अदील अकबर और निसार का नाम शामिल है। वहीं पाकिस्तानी वायुसेना के मृतक सैनिकों में उस्मान यूसुफ, औरंगजेब, नजीब, फारूक और मुबाशिर हैं।

भारत ने चलाया था ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसका मकदस पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आतंकी ठिकानों को तबाह करना था। अगले तीन दिनों में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की। हालांकि, पाकिस्तान की इन सभी कोशिशों को भारत ने नाकाम कर दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

भारतीय हमलों से कथित तौर पर पाकिस्तानी सैन्य ढांचों को भारी नुकसान पहुंचा। इसमें एयर डिफेंस सिस्टम, रडार स्टेशन और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शामिल हैं। प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने इस बात को बार-बार दोहराया है कि हमारी लड़ाई आतंकियों के खिलाफ है। हालांकि, यह अफसोस की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने दखल देकर आतंकियों की रक्षा करने की कोशिश की। इसके कारण हमें उसी तरह का जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना असंभव – एके भारती

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरह खड़ा रहा और इसको भेदना दुश्मन के लिए असंभव था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। एयर मार्शल ने कहा कि पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था। एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमारे सभी एयर बेस, हमारी सभी सिस्टम पूरी तरह से चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं। भारतीय वायु सेना द्वारा तबाह किए गए पाकिस्तानी एयरबेस की पूरी जानकारी