आतंकी ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई, इब्राहिम बिन लादेन, अमेरिका में लंबे समय से खाली पड़ी अपनी हवेली को बेचना चाहते हैं। हवेली के लिए उन्होंने 2.8 करोड़ डॉलर की कीमत तय की है। बता दें कि 9/11 आतंकी हमले के बाद से यह हवेली लगभग 20 साल से खाली पड़ी थी। 1931 में बनकर तैयार हुई यह हवेली अमेरिका में 634 स्टोन कैन्यन रोड पर स्थित है। हवेली दो एकड़ से अधिक जमीन पर फैली हुई है। एक अनुमान के मुताबिक 7100 स्क्वायर फीट में फैली हवेली में सात बेडरूम और पांच बाथरूम हैं।
इब्राहिम, जो ओसामा के सौतेले भाइयो में सबसे बड़े हैं, ने 1983 में इस हवेली को सिर्फ $ 1,653,000 में खरीदा था। आज बाजार में इसकी कीमत $5.5 मिलियन हो गयी है। इस हवेली की दीवारें कंक्रीट की हैं। साथ ही गुलाबी रंग में हवेली को रंगा गया है। यह हवेली प्रसिद्ध रेज़ी होटल बेल एयर के नजदीक है। हवेली के आस-पड़ोस की बात की जाए तो पड़ोसियों में लॉस एंजिल्स काउंटी के दो सबसे बड़े और भव्य घर शामिल हैं। इस हवेली के नजदीक इजरायल में जन्मे उद्यमी बेनी अलागेम की 36,000 स्क्वायर फुट में फैली हवेली है। साथ ही पड़ोस में 43,000 स्क्वायर फुट में फैला मोबाइल टाइकून जेफरी कपलान का घर भी है।
बता दें कि 9/11 के हमले के समय इब्राहिम विदेश में छुट्टियां मना रहे थे, और बदनामी के चलते कभी अमेरिका नहीं लौटे। चूंकि तब से कोई भी घर में नहीं रहा है, ऐसा लगता है कि संपत्ति समय के साथ भुला दी गई।
एक अनुमान के मुताबिक, संपत्ति की कीमत ‘केवल जमीन मूल्य’ पर आधारित है। इब्राहिम से पहले इस हवेली में गोल्डन एज हॉलीवुड निर्माता आर्थर फ्रीड रह चुके हैं। बता दें कि 70 के दशक में जॉन एल्गिन वूल्फ ने इसकी मरम्मत करवायी थी। माना जाता है कि इब्राहिम अपनी पूर्व पत्नी, क्रिस्टीन हार्टुनियन सिनाय के साथ इस हवेली में रहते थे। ऐसी अफवाह भी है कि इब्राहिम ने इस हवेली को किराए पर दिया हुआ है।
बता दें कि ओसामान बिन लादेन ने 11 सितंबर, 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले की साजिश रची थी। 2 मई 2011 को अमेरिका ने ओसामा को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था।