हांगकांग। हांगकांग में दूसरे प्रदर्शन स्थल से आज सुबह पुलिस ने अवरोधक हटा दिए ।

घटनास्थल पर मौजूद संवाददाता के मुताबिक, सुबह के समय करीब 150 पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन स्थल कॉजवे बे शॉपिंग परिसर से अवरोधक हटा दिए ।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस का अभियान सुबह पांच बजे के कुछ ही देर बाद शुरू हो गया । अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां रूके रहने की अनुमति तो दे दी लेकिन जिन मुख्य सड़कों पर उन्होंने कब्जा कर रखा था, उनमें से एक को खाली करने का निर्देश दिया गया।

hong2

बिली ली :36: नाम के एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने हमसे कहा कि वे हमें हटाने की कोशिश नहीं कर रहे । हम यहां रूक सकते हैं, लेकिन हमें शांति बनाए रखनी होगी। हम मुश्किल से 15 लोग ही हैं लेकिन यहां 100 से अधिक पुलिसकर्मी हैं।’’

hong3

कॉजवे बे जिले में चीन से पर्यटक आते हैं लेकिन दो सप्ताह से यह क्षेत्र प्रदर्शन स्थल में तब्दील हुआ पड़ा है ।