हांगकांग में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में भीषण आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई जबकि 279 लोग अब भी लापता हैं। वांग फुक कोर्ट में बुधवार को लगी आग के मामले में तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। हादसे पर शोक जताते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रेड क्रॉस के आपातकालीन कार्यों में सहयोग के लिए 20 लाख युआन (करीब 2.5 करोड़ रुपये) देने की घोषणा की है। रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ चाइना के अनुसार, यह योगदान आग से संबंधित आपातकालीन बचाव और मानवीय सहायता के लिए दिया जाएगा। साथ ही, राहत कार्यों की बढ़ती ज़रूरतों के आधार पर अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाएगी।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जताया शोक

जिनपिंग ने इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और केंद्रीय समिति तथा हांगकांग संपर्क कार्यालय के अधिकारियों से पूरी ताकत से प्रयास करने का आह्वान किया है। उन्होंने आग से होने वाले हताहतों और नुकसान को कम करने में मदद के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया है।

पढ़ें- Hong Kong Fire: इमारत में भीषण आग मामले में तीन गिरफ्तार, 44 की मौत 279 लापता

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार रात इस आवासीय इमारत में लगी भीषण आग पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। शिन्हुआ के अनुसार, शी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के हांगकांग और मकाओ कार्यालय तथा संपर्क कार्यालय को निर्देश दिया कि वे हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार को आग बुझाने, खोज और बचाव के हर संभव प्रयास करने तथा घायलों के उपचार में हर तरह से सहायता प्रदान करें।

Hong Kong Fire: लापरवाही के आरोप में तीन गिरफ्तार

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने कहा कि यह हांगकांग के इतिहास में ऊंची इमारतों में लगी आग की सबसे भीषण घटना है, जिसमें 279 लोग अब भी लापता हैं। पुलिस जांच से पता चला कि इमारतों पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल, ‘वाटरप्रूफ कैनवास’ और प्लास्टिक की चादरें आवश्यक अग्निरोधक मानकों पर खरी नहीं उतरी होंगी।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति उस निर्माण कंपनी के अधिकारी हैं जो इन सामग्रियों को इमारतों के नवीनीकरण के दौरान लगाने के लिए जिम्मेदार थी। इन संदिग्धों की आयु 52 से 68 वर्ष के बीच है। इनमें दो कंपनी निदेशक और एक परियोजना सलाहकार शामिल हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इनकी गंभीर लापरवाही के कारण बड़ी जनहानि हुई है।

पढ़ें- चीन में ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों को ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत, दो घायल

(भाषा के इनपुट के साथ)