पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के जबरन धर्मांतरण की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है। जहां के जैकबाबाद इलाके में एक हिंदू युवती अरोक कुमारी को बीते बुधवार को अपहरण कर उसका जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। अरोक कुमारी के अपहरण के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवती ने बताया कि उसने धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल कर लिया है और एक मुस्लिम युवक अली रजा से शादी कर ली है।

वीडियो में पीड़ित युवती मुस्लिम युवक अली रजा के साथ बैठी दिखाई दे रही है। वीडियो में युवती कह रही है कि “मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है और मेरा मुस्लिम नाम अब अलीजा है। मैंने दरगाह अमरोत शरीफ पर इस्लाम कबूल किया है और रजा से शादी भी कर ली है।”

अरोक कुमारी ने सिंध प्रांत के सुक्केर जिले के स्थानीय कोर्ट में अपने माता-पिता और समुदाय से सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि पाकिस्तान के हिंदू समुदाय ने जबरन धर्मांतरण पर गंभीर चिंता जाहिर की है और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और आर्मी चीफ को समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

गौरतलब है कि हाल ही में कराची के डिफेंस हाउसिंग इलाके में महक केसवानी नाम की युवती लापता हो गई थी। इसके बाद महक केसवानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महक ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल करने की बात कही थी।

हालांकि महक के परिजनों का आरोप है कि उसका अपहरण कर जबरन धर्मांतरण कराया गया। इससे पहले ही पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भी एक सिख युवती के अपहरण और जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया था। पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसे लेकर वहां की सरकार की चुप्पी संदेह के घेरे में है।