अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो. बाइडेन ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनकर उभरेंगी और आखिरकार अगले साल जनवरी में बराक ओबामा की जगह लेंगी। बाइडेन ने एबीसी के ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ टेलीविजन शो में एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हिलेरी उम्मीदवार बनेंगी और मुझे विश्वास है कि वह अगली राष्टूपति होंगी ।’’
यह पूरा साक्षात्कार बुधवार (11 मई) को प्रसारित हुआ जिसके अंश मंगलवार (10 मई) को जारी किए गए। बाइडेन की टिप्पणी महत्व रखती है क्योंकि राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए प्राइमरी अभी चल रहा है । पिछले साल बाइडेन ने कहा था कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं होंगे।