सोमालिया के एक अधिकारी ने कहा है कि समुद्री लुटरों से 10 भारतीय नाविकों को मुक्त करा लिया गया है और वे भारतीय नौसेना के पोत की सुरक्षा में स्वदेश रवाना हो गए हैं।
होबियो शहर के मेयर अब्दुलही अहमद अली ने बताया कि नौका के चालक दल के सदस्य आज भारत रवाना हो गए। अगवा की गई नौका के चालक दल के आठ सदस्यों को कल मुक्त कराया गया था। दो अन्य सदस्य मंगलवार को मुक्त कराए गए थे।
बीते कई दिनों से सोमालिया के समुद्री लुटेरों द्वारा लूट के मामले सामने आ रहे हैं। गलमुडुग राज्य के वाइस प्रेसिडेंट मोहामेद हाशी अराबे मे न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हमने लुटेरों के कब्जे में लिए भारतीय जहाज पर हमला किया और उसमें सवार लोगों को बचाया। लुटेरों ने 11 क्रू को बंधक बनाया था। हमने उनमें से 2 लोगों को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन वह लोग 9 क्रू मेंबर्स को बंधक बनाकर ले गए।
Indian dhow 'Al-Kausar' hijacked off island of Socotra on Apr 1 along with its 10 crew (who were released y'day) handed over to Indian Navy pic.twitter.com/WkP6LyGFDL
— ANI (@ANI) April 13, 2017
लुटेरों से भारतीय चालक दल को छुड़ाने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा चेतावनी दी गई थी, लेकिन लुटेरों जब बंधकों को छोड़ने के लिए नहीं तैयार हुए तो सुरक्षा बलों कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद वह एक बोट के फरार हो गए। वह अपने साथ भारतीय चालक दल के 9 सदस्यों को भी ले गए हैं। एक समुद्री लुटेरे ने समाचार एजेंसी से कहा कि वे चालक दल के सदस्यों का इस्तेमाल भारतीय जेलों में बंद 117 समुद्री लुटेरों को छड़वाने में करेंगे।
अप्रैल महीने की शुरुआत में सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने इंडियन शिप सहित 11 भारतीयों को अगवा कर लिया है। जहाजरानी महानिदेशक मालिनी शंकर ने बताया था कि भारतीय ध्वज लगी नौका दुबई से यमन जा रही थी। इसी दौरान सोमालिया तट के पास लुटेरों ने उस पर कब्जा कर लिया। भारतीय नाविकों के संगठन एनयूएसआइ के महासचिव अब्दुल गनी सेरांग ने बताया कि अगवा सभी भारतीय नौका चालक दल के सदस्य हैं और मुंबई के मांडवी के रहने वाले हैं। इस नौका का नाम अल-कौसर बताया जा रहा है। नौका पर खाद्य पदार्थ लदा था। नौका की मौजूदा स्थिति को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।