अमेरिका का न्यूयॉर्क शनिवार (14 मई 2022) को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जानकारी के अनुसार, एक बंदूकधारी हमलावर ने बफेलो स्थित एक सुपर मार्किट में दोपहर को अचानक लोगों पर गोलाबारी शुरू कर दी, जिसमें करीब 10 लोग मारे गए जबकि 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले पर कहा कि टॉप फ्रेंडली सुपरमार्किट में हुई इस गोलाबारी की चपेट में कई लोग आए हैं। फिलहाल हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। वह आर्मी के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले प्रोटेक्टेड आर्म्ड बॉडी वियर पहनकर आया था।

प्रशासन ने बताया कि हमलावर की पहचान 18 वर्षीय पेटन एस गेंड्रोन के रुप में हुई है जो न्यूयॉर्क से करीब 200 मील दूर कोन्क्लिन नाम के छोटे से टाउन में रहता है। वह खुद गाड़ी चलाकर बफेलो पहुंचा और वह एक असॉल्ट राइफल लेकर सुपरमार्किट में दाखिल हुआ था। घटना देखकर लग रहा है कि इसने केवल अकेले ही इसे अंजाम दिया है।

प्रशासन ने आगे बताया कि इस गोलाबारी में कुल 13 लोगों को गोली लगी थी जिसमें से 11 लोग अश्वेत थे जबकि 2 लोग श्वेत थे जानकारी के अनुसार, गेंड्रोन ने इस पूरी घटना की लाइव स्ट्रीमिंग की है और वह कट्टरपंथी विचारधारा से भी प्ररित था।

वारदात की जांच कर रहे एफबीआई अधिकारी स्टीफन बेलोंगिया ने बताया  कि हमले की जांच हेट क्राइम और नस्लवाद से प्ररित हिंसक घटना के तौर पर की जाएगी। आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा और उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले को अंजाम देने से पहले गेंड्रोन ने इंटरनेट पर एक प्लान शेयर किया था, जिसमें अश्वेत लोगों से अमेरिका को खतरा होने की बात कही गई थी।

पूरी घटना पर बफेलो शहर के मेयर ब्रायन ब्राउन ने मीडिया से बातचीत करते हुए दुख जताया और कहा कि हम इस तरह के व्यक्ति को समाज को विभाजित नहीं करने देगे। हम में से कई लोग रोज सुपर मार्किट आते जाते हैं। ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आगे उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस से अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स फोन कर पूरी घटना की जानकारी ली है।