कनाडा के टोरंटो में गुरुवार को एक भीषण दुर्घटना में गुजरात के चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब टेस्ला कार रेलिंग से टकराई और उसमें आग लग गई। कार में सवार चार लोगों में से दो भाई-बहन गोधरा, पंचमहल के रहने वाले थे और दो अन्य लोग आनंद जिले के थे। हादसे के वक्त 25 वर्षीय एक महिला भी उनके साथ यात्रा कर रही थी, लेकिन वो इस हादसे में बच गई।

ट्रक ड्राइवरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे

मृतकों की पहचान केतबा गोहिल (29), उनके भाई नीलराज (25) और आनंद जिले के जयराजसिंह सिसोदिया (30) के रूप में हुई है। हादसे के दौरान एक अन्य पुरुष और महिला भी कार में थे, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना के गवाह दो ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि उन्होंने कार में फंसे लोगों की चीखें सुनी और उन्हें बचाने की कोशिश की। एक महिला जो कार से बाहर निकाली गई, वह चलने में सक्षम थी और सड़क के किनारे बैठ गई। दुर्घटना के बारे में उसने ज्यादा जानकारी नहीं दी।

आज की ताजी खबरें यहां पढ़ें…

मृतक गोहिल भाई-बहन के एक रिश्तेदार ने बताया कि उनके माता-पिता इस हादसे से बुरी तरह टूट गए हैं। केतबा गोहिल पिछले पांच साल से टोरंटो में रह रही थीं, और उनका भाई नीलराज इस साल जनवरी में उनके पास रहने आया था। हादसे के समय ये लोग जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। कनाडा के अधिकारियों ने परिवार को सूचना दी है कि वे जल्द ही शवों की डीएनए प्रोफाइलिंग करेंगे, ताकि उनकी पहचान पक्की हो सके।

उधर, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गयी और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पिपरी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित कुमार ने बताया कि रेणुकूट से अनपरा की तरफ जा रही एक कार और सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल के बीच अनपरा थाना क्षेत्र के करहिया ग्राम के पास शनिवार की देर शाम टक्कर हो गई।

सीओ ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार महेश (19) और रामनारायण (20) की मौके पर ही मौत ही गई। उन्होंने बताया कि ये दोनों युवक मजदूरी करते थे। कुमार ने बताया कि टक्कर लगने के बाद कार के पलट जाने से उसमें सवार एक महिला घायल हो गयी। सीओ ने बताया कि घायल महिला को डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।