Fastest Haircut World Record: हेयर कटिंग एक आर्ट है और एक अच्छा हेयर कट करने के लिए बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है। पर इस धारणा के बिल्कुल विपरीत, एक ग्रीक हेयरड्रेसर अपने ग्राहकों के बाल एक मिनट से भी कम समय में काट देता है। जी हां, महज 47 सेकेंड में एक हेयर ड्रेसर ने बाल काटकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
अगर कोई आपसे कहे कि एक मिनट से भी कम समय में हेयर कटिंग हो सकती है, तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद आपको इस बात पर यकीन न हो, लेकिन ये सच है। एक हेयर ड्रेसर मात्र 47 सेकेंड में बाल काटकर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
सबसे तेज़ बाल काटने का रिकॉर्ड: दरअसल, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो साल 2017 का है। इसमें एक शख्स ने महज 47.17 सेकंड में बाल काट दिए। जिसे देख कर सैलून में बैठा हर शख्स दंग रह गया। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया, “जल्दी ट्रिम की जरूरत है? 45 सेकंड के ट्रिम के बारे में क्या ख्याल है?” इसे हेयरकट थीम के साथ एक संकलन वीडियो के रूप में पोस्ट किया गया था।
सबसे तेज़ बाल काटने का ये रिकॉर्ड 19 फरवरी 2017 को ग्रीस के एथेंस में कॉन्स्टेंटिनोस कौटौपिस (Konstantinos Koutoupis) ने बनाया था। कौटौपिस के नाम ट्रिमर के जरिए सबसे तेज़ बाल काटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
महज 47 सेकेंड में काट दिए बाल: वायरल हो रहे वीडियो में ग्रीक हेयर ड्रेसर ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और वह तब तक नहीं रुके जब तक ग्राहक के बाल पूरी तरह से स्टाइल नहीं हो गए। हेयर ड्रेसर ने 47.17 सेकेंड पर रुक कर हाथ उठाया। जजों द्वारा बालों की लंबाई नापने के बाद उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।
सोशल मीडिया पर इस सबसे तेज हेयर कटिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। खैर कॉन्स्टेंटिनोस कौटौपिस के बनाए इस सबसे तेज हेयर कटिंग के रिकॉर्ड पर पिछले पांच साल से किसी और ने कब्जा नहीं किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ता है।