जर्मनी के शहर कोलोन में रेप के डर से महिलाएं आतंकित हैं। आतंक इतना है कि खुद सरकारी शहरी निकाय ने कोलोन सिटी सेंटर को महिलाओं के लिए खतरनाक घोषित कर दिया है और कहा है कि वह जगह उनके जाने लायक नहीं है। शहर के विपक्षी काउंसिलर जे. वोल्‍टर ने खुला खत जारी कर महिलाओं से वहां नहीं जाने की अपील की। दूसरी ओर, शहर के मेयर का कहना है कि महिलाओं को ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए तैयारी रखनी चाहिए।

दरअसल पिछले सप्‍ताह नए साल के मौके पर टाउन सेंटर में जश्‍न रखा गया था। उस दौरान 90 से ज्‍यादा महिलाओं ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से एक शिकायत तो रेप की है। इस घटना के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया। प्रत्‍यक्षदर्शियों और पुलिस का कहना है कि यौन शोषण की घटनाओं में अरब या उत्‍तर अफ्रीका के क्षेत्र से आए लोगों का हाथ हो सकता है। इस घटना के बाद चांसलर एंजेला मर्कल के शरणार्थियों के लिए देश की सीमाएं खोले जाने के फैसले का भी विरोध शुरू हो गया है। इस घटना के बाद चांसलर एंजेला मर्कल के शरणार्थियों के लिए देश की सीमाएं खोले जाने के फैसले का भी विरोध शुरू हो गया है।

नए साल के जश्‍न में हुई यौन शोषण की घटनाओं पर पुलिस अभी तक कोई कड़ा एक्‍शन नहीं ले पाई है। इस वजह से प्रशासन के ख्‍ािलाफ गुस्‍सा भी भड़क रहा है।