Goldy Brar Death: गैंगस्टर गोल्डी बरार की अमेरिका में मौत हो गई है? यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि एक अमेरिकी समाचार एजेंसी ने यह दावा किया है कि गोल्डी बरार की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि अमेरिकी पुलिस ने इस खबर का खंडन कर दिया है। उसका कहना है गोल्डी बरार की हत्या नहीं हुई है।

क्या जानकारी सामने आ रही है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएसए की एक वेबसाइट ने दावा किया गया गोल्डी बरार को गोलियां कुछ दिन पहले मारी गई थीं और वह अपना इलाज करा रहा था। वेबसाइट ने आगे दावा किया कि कुछ दिन पहले सेंट्रल फरोजोना में 2 लोगों की गोली मारी गई थी जिसमें एक गोल्डी बरार भी था। इस हमले के दौरान घायल युवकों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक गोल्डी बरार था जिसकी अब मौत हो गई।

भारत सरकार ने लगाया था UAPA

भारत सरकार ने गोल्डी बरार पर यूएपीए लगा रखा है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बरार प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। वह भारत में कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड का मास्टर माइंड भी गोल्डी बरार को बताया जाता है। पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्‍या के बाद गोल्‍डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।

गोल्डी बराड़ पंजाब के मौजूदा मोस्ट वॉन्टेड गैंग्स्टर्स में से एक है और फिलहाल कनाडा में रह रहा है। माना जाता है कि वह कॉलेज का एक ड्रॉप आउट छात्र है, और पढ़ाई छोड़ने के बाद से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है। साल 2019 में गोल्डी बराड़ स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था। वह भारत के कई नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने के लिए भी जाना जाता है।